- विज्ञापन -
Home Auto Hyundai Upcoming Car: मारुति और टाटा की मुश्किलें बढ़ाने आ रही है...

Hyundai Upcoming Car: मारुति और टाटा की मुश्किलें बढ़ाने आ रही है हुंडई की 3 कारें, कीमत भी होगी बहुत कम, जानें पूरी डिटेल्स

Hyundai Upcoming Car: हुंडई मोटर इंडिया (Motor India) का भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जैसी कारों से सीधा मुकाबला होता है। हुंडई की अब भारतीय बाजार तीन नई कार आने वाली है, जो बाजार में टाटा और मारुति की मुश्किलें बढ़ा सकती है। हुंडई की पहली कार 10 जुलाई को लॉन्च होगी, जिसकी कीमत 6 लाख रुपये के लगभग हो सकती है। हम आपको बताते हैं कि हुंडई कि कौन सी कारें आने वाली है।

1. Hyundai Exter

हुंडई 10 जुलाई 2023 को घरेलू बाजार में ऑफिशियल तौर पर अपनी अपकमिंग एसयूवी हुंडई एक्सटर को लॉन्च करने वाली है। कंपनी की ये एक माइक्रो एसयूवी होगी, जिसका भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला टाटा पंच से होगा। हुंडई ने इस माइक्रो एसयूवी को ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा के समान प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है। आपको बता दें, हुंडई एक्सटर कंपनी की सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी होगी, जिसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इस एसयूवी में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे, जिसमें 6 एयरबैग्स, डैशकैम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-लॉन्च से पहले दिखी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी की तस्वीर, जानिए कैसा है इसका लुक

- विज्ञापन -

 

2. Hyundai i20 Facelift

हुंडई आई20 फेसलिफ्ट को पहले ही कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे पता चलता है कि इस कार को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। यह एक प्रीमियम हैचबैक के लिए एक मिड-लाइफ रिफ्रेश होगा, जिसे यूरोपियन मार्केट वाली i20 के जैसे ही कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा इसमें पॉवरट्रेन लाइनअप के साथ कुछ नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

3. Hyundai Verna Nline

हुंडई मोटर इंडिया ने कुछ समय पहले ही अपनी हुंडई वरना को नए अवतार में लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों की ओर से बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस मिडसाइज सेडान को एन लाइन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 160 पीएस और 253 एनएम जेनरेट करने वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें छह-स्पीड आईएमटी या सात-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। इसके अलावा इसके इंटीरियर में कंट्रास्ट रेड हाइलाइट्स और एन लाइन ब्रांडिंग भी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version