spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hyundai की सस्ती Venue या MG की स्टाइलिश Astor,  किसमें है दम? जानें कंपैरिजन

Hyundai Venue VS MG Astor: बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियां छाई हैं। 10 लाख से कम कीमत वाली यह गाड़ियां इन दिनों मिडिल क्लास की फेवरेट हैं। इन एसयूवी में फ्रंट में मस्कुलर लुक मिलता है। रियर में इनकी टेललाइट को न्यू जनरेशन के लिए डिजाइनर दिया गया है। आइए आपको आज इस खबर में ऐसी ही दो कार Hyundai Venue और MG Astor के बारे में बताते हैं।

MG Astor

यह कार 1349 cc से लेकर 1498 cc तक अलग-अलग इंजन ऑप्शन में आती है। कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कार शुरुआती कीमत 9.98 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर की जा रही है। यह कार डिपार्चर असिस्ट और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। इसमें हाई-बीम असिस्ट और ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह कार में 138bhp की पावर और 220Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें रियर पार्किंग सेंसर और पांच ट्रिम अवेलेबल हैं।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Hyundai Venue

कार में 998 सीसी से 1493 cc तक पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 5 सीटर कार कार सड़क पर 82 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क देती है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा और पावर विंडो है। हुंडई की यह कार शुरुआती कीमत 7.94 लाख रुपये में मिलती है। कार में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार में LED हेडलाइट और डीआरएल दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह कार 23.4 kmpl तक की माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts