spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

Hyundai Venue: बाजार में इन दिनों पांच सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की हाई डिमांड है। लोगों को हाई एंड गाड़ियां ज्यादा पसंद आ रही हैं। इसी कड़ी में एक धांस कार है Hyundai Venue. इस कार में सीएनजी इंजन नहीं आता है। यह कार फ्रंट से बेहद बोल्ड लुक और स्टाइलिश ग्रिल के साथ आती है। हाल ही में कंपनी ने इसके रियर में नई लाइट स्ट्रिप दी है। जिससे इसके लुक्स में काफी बदलाव आए हैं।

1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन

कार में डिजिटल डिस्प्ले, एडजस्टेबल सीट मिलती हैं। यह हाई स्पीड कार है, फिलहाल इसमें सीएनजी ऑप्शन नहीं है। Hyundai Venue शुरुआती कीमत 9.07 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। कार में डीजल और टर्बों इंजन का भी ऑप्शन है। Hyundai Venue बाजार में टाटा पंच और किआ सोनेट से मुकाबला करती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन अवेलेबल हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

किस्तों में लेने का ऑप्शन

इसमें इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम है, जो कार को हादसे से बचाता है। कार में अलॉय व्हील दिए गए हैं, यह पांच सीटर कार है, इसमें क्रूज कंट्रोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। आप इसे 18280 रुपये प्रतिमाह किस्त पर खरीद सकते हैं। इसके लए आपको पहले 96000 रुपये डाउन पेमेंट करनी होगी। जिसके बाद आपको  5 साल तक 9.8  फीसदी ब्याजदर तक प्रतिमाह किस्त भरनी है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts