spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hyundai और Skoda ने तैयार की नई SUV,  ब्रेजा और सेल्टोस की बत्ती करेंगी गुल

Upcoming SUV cars: इंडिया में एसयूवी गाड़ियों का भविष्य है, यही वजह है कि सभी कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी नई गाड़ियां लेकर आ रही हैं। अब इस कड़ी में Hyundai और Skoda अपनी नई एसयूवी कारें पेश करने वाली हैं। यह दोनों पांच सीटर कार हैं, जिनमें एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

Hyundai Venue Facelift

पहली कार है Hyundai Venue Facelift. नई कार के लुक्स को चेंज किया गया है, बताया जा रहा है कि इसमें नई ग्रिल और बिग साइज की हेडलाइट और टेललाइट मिलेंगे। बता दें कंपनी अपनी इस कार में 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन देती है। इसमें डीजल इंजन का भी ऑप्शन अवेलेबल है। यह कार तज स्पीड के साथ हाई माइलेज देती है। इसमें सीएनजी इंजन नहीं आता है। नए फेसलिफ्ट मॉडल में भी आपको यही इंजन मिलेंगे और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इन्हें पहले से बेहतर किया जा सकता है। मौजूदा वेन्यू की एक्स-शो रूम कीमत 7.94 लाख रुपये से शुरू होती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Skoda Compact SUV

स्कोडा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी जल्द ही लॉन्च होने जा रही है। नए मॉडल को MQB A0 IN आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें1.0 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 115PS पावर और 178Nm का टॉर्क देगा। इसे मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लाया जाएगा। भारत में इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है। स्कोडा की नई SUV का सीधा मुकाबला Tata Nexon, Hyundai Venue, Maruti Brezza और Kia Sonet से होगा।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts