spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

सेडान की कीमत में दे रही सुपर लग्जरी कार, यह कमाल केवल Hyundai ही कर सकती है! जानें डिटेल

Hyundai Verna: इंडिया में सेडान गाड़ियों को फैमिली कार कहते हैं। यह लग्जरी का भी प्रतिक हैं, इसी सेगमेंट में हुंडई की एक एलीट कार है Hyundai Verna. इस कार के फ्रंट में स्टाइलिश ग्रिल लगाई गई है, जो से किसी हाई क्लास कार का लुक देती है। तेज स्पीड के लिए इसे खास डिजाइन किया गया है। इसमें सीएनजी नहीं आती है। यह पांच सीटर कार है, जिसमें सेफ्टी के सभी फीचर्स दिए गए हैं।

कार में 1.5 लीटर का पावर इंजन

कार में 1.5 लीटर का पावर इंजन है, इसमें पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन मिलता है। कार का सॉलिड इंजन आपको 115 Bhp की हाई पावर देता, कार में 144 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। Hyundai Verna पेट्रोल पर यह कार करीब 24 kmpl की माइलेज देती है। इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम है, जो चारों पहियों को नियंत्रित रखते हैं।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

कार में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

कार को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई हैं, यह आपके लिए एक सुरक्षित कार है। कार में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है। Hyundai Verna में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन आते हैं। यह कार 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ऑफर की जा रही है।  Hyundai Verna  11 लाख रुपये बेस प्राइस में ऑफर की जार ही है। कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है। यह कार टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम  के साथ आती है।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts