Kabira High Speed Electric Bike: देश की सबसे तेज और ज्यादा राइडिंग रेंज वाली कबीरा हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक केएम5000 जल्द ही भारतीय बाज़ार में दस्तक देने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टू-व्हीलर स्टार्टअप कंपनी कबीरा मोबिलिटी अपनी इस बाइक को 2024 में बिक्री के लिए शुरू करेगी। इसके फीचर्स व लुक बहुत ही शानदार होंगे और यह कई कंपनियों की नींद उड़ाने के लिए तैयार है। कंपनी की ओर इस बात का दावा किया गया है कि यह बाइक 188 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ने के लिए पूरी तरह सक्षम है और मौजूदा समय में कोई दूसरी बाइक इतनी अधिक स्पीड नहीं पकड़ती है।
हाई स्पीड चार्जर का ऑप्शन
इस बाइक में आपको हाई स्पीड चार्जर का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा। Kabira KM5000 e-Bike में 11.6 kWh वाटर कूल्ड एलएफपी बैटरी पैक भी मौजूद है और इसे एक बार चार्ज करने पर यह 344 किलोमीटर तक जबरदस्त रेंज देगी। इसके चार्जिंग टाइम की बात की जाए तो यह 0-80 प्रतिशत चार्ज होने में 2 घंटे तक का समय लेती है।
यह भी पढ़ें :-‘डार्क नाइट’ कलर स्कीम के साथ यामाहा ने लॉन्च की ये पॉपुलर बाइक, मिलेंगे तीन कलर ऑप्शन, जानें कीमत और फीचर्स
इस धाकड़ बाइक से होगा मुकाबला?
भारतीय बाज़ार में इन दिनों अधिक राइडिंग रेंज देने वाली बाइक अल्ट्रावाइलेट एफ77 इलेक्ट्रिक बाइक (Ultraviolette F77) है। इस बाइक को युवा पीढ़ी खासा पसंद करती है। इसमें 10.3 kWh का बैटरी पैक मौजूद है जिसकी राइडिंग रेंज 300 किमी/चार्ज है।
जानिए कैसे होंगे इसके फीचर्स?
वर्तमान समय में जितनी भी इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय मार्केट व ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की जा चुकी है उनके फीचर्स व लुक अन्य बाइकों के मुकाबले काफी अलग और पूरी तरह एडवांस होते हैं। कबीरा की इस बाइक में भी आपको कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिनमें डिजिटल डिस्प्ले में बैटरी की जानकारी, ट्विन डिस्क ब्रेक, ड्यूल चैनल एबीएस, सिंगल डिस्क, 7 इंच टच स्क्रीन डिजिटल डैशबोर्ड, म्यूजिक कंट्रोल, टर्न बी टर्न नेविगेशन समेत कई फीचर्स मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें