spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Komaki Ranger 2023: जल्द लॉन्च होगी भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, सिंगल में देगी 250km की रेंज; जानिए फीचर्स व कीमत

Komaki Ranger 2023: ग्लोबल मार्केट से लेकर भारतीय मार्केट तक अब इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है ऐसे में सभी कंपनियां अपने टू-व्हीलर वाहनों और फोर-व्हीलर वाहनों को धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक मॉडल्स में बदलती जा रही है। पेट्रोल व डीज़ल के बढ़ते दामों के कारण व पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अब इलेक्ट्रिक वाहनों का मार्केट में लाया जा रहा है। इस कड़ी में komaki कंपनी भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक Komaki Ranger 2023 को लॉन्च करने जा रही है। जिसे लेकर युवाओं में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है।

जानिए कैसे हैं इस बाइक के फीचर्स?

Komaki Ranger 2023 के फीचर्स पर ध्यान दिया जाए तो इसमें आपको अन्य बाइकों के मुकाबले काफी एडवांस और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिनमें 7.0-इंच का टीएफटी स्क्रीन, ऑनबोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम, बाइक के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक, शॉक अबसर्वर, ट्यूबलेस टायर समेत कई फीचर्स हैं।

यह भी पढ़ें :- GOGORO E-SCOOTER: गोगोरो ने पेश किया गोगोरो 2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर, 170 किमी की देगा रेंज, सेफ्टी के लिए मिलेगा सिंगल डिस्क ब्रेक

सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक की रेंज

सबसे अधिक जिस बात को लेकर इस बाइक की चर्चा की जा रही है वह उसकी धमाकेदार रेंज। बताया जा रहा है कि ​एक बार फुल चार्ज करने पर आप इस बाइक को 250 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं। इसमें आपको 72V, 50Ah कैपेसिटी वाली लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जोकि बेहतर पावर प्रोड्यूस करके देती है। इसके अलावा इसमें 5000 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर भी है जिसे बीएलएडसी तकनीक के मुताबिक डिजाइन किया गया है। वहीं, यह बाइक चार्ज होने में 4 से 5 घंंटे तक समय लेती है।

यह भी पढ़ें :- SUZUKI ACCESS 125: कम कीमत वाले इस स्कूटर ने बाज़ार में मचाया धमाल, माइलेज के मामले में देता कई स्कूटरों को टक्कर

जानिए कितनी है कीमत?

वहीं, अगर Komaki Ranger 2023 की कीमत की बात जाए तो इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 85 हजार रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts