- विज्ञापन -
Home Auto Kinetic Luna Electric: भारत का सबसे पॉपुलर मोपेड स्कूटर 50 साल...

Kinetic Luna Electric: भारत का सबसे पॉपुलर मोपेड स्कूटर 50 साल बाद इलेक्ट्रिक अवतार में होगा पेश, इस महीने होगा लॉन्च

Kinetic Luna Electric: एक बार फिर भारतीय बाज़ार में काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस लिमिटेड अपनी नई मोपेड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है जिसकी संभावित तिथि दिसंबर 2023 हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी बिजनेस-टू-बिजनेस मार्केट के लिए अपने इलेक्ट्रिक मोपेड स्कूटर को पेश करनी जा रही है जिसका नाम होगा Kinetic Luna Electric जोकि मार्केट में पहले से फेमस है और दोबारा इलेक्ट्रिक रूप में लॉन्च होने जा रही है जिसकी डिमांड बहुत तेजी से बढ़ सकती। बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला TVS और Honda, व Hero जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होगा जोकि इस टाइम मार्केट में अपना एकाधिकार जमाए हुए हैं।

50 साल टू-व्हीलर सेगमेंट में वापसी करेगी काइनेटिक लूना

- विज्ञापन -

​आपको बता दें कि आज से 50 साल पहले काइनेटिक लूना (Kinetic Luna) की सबसे अधिक बिक्री होती है। इस मोपेड में साइकल के जैसे पैडल होती थी और मिडिल क्लास के बीच यह मॉडल काफी लोकप्रिय था। हालांकि, कुछ समय बाद इस 50cc की इस मोपेड की बिक्री कम होती चली गई और इस दौरान इसे बंद कर दिया गया था। ऐसे में एक बार फिर कंपनी अपने इस मॉडल को लेकर वापसी कर रही है और इलेक्ट्रिक रूप में इसे पेश करने की योजना कर रही है।

जानिए कंपनी ने इस बारे में क्या कहा?

काइनेटिक ग्रुप का कहना है, “इलेक्ट्रिक लूना मोपेड के मुख्य चेसी से लेकर मेन स्टैंड, साइड स्टैंड और स्विंग आर्म्स को इनहाउस डेवेलप किया जाएगा, जिसके लिए पुणे के पास अहमदनगर प्लांट में प्रति माह 5,000 सेट की प्रारंभिक क्षमता के साथ समर्पित उत्पादन लाइन का इस्तेमाल किया जा रहा है।”

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version