- विज्ञापन -
Home Auto MG Comet EV: भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी...

MG Comet EV: भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च, 230 KM रेंज व कई शानदार फीचर्स से होगी लैस

MG Comet EV: भारतीय वाहन मार्केट में इन दिनों से स्वदेशी कंपनी से लेकर विदेशी कंपनियां तक अपने मॉडल्स को इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric car) में बदलती जा रही है। नई गाड़ियां और बाइकें व स्कूटरों को धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक इंजन में तब्दील किया जा रहा है। ऐसे में कंपनियां ग्राहकों के पेट्रोल व डीजल का खर्च बचाने के लिए शानदार कारें लॉन्च कर रही है। इन कारों को अलग-अलग मॉडलों में पेश किया गया जिनकी लंबाई या तो अधिक होती है या फिर कम। ऐसी ही कार इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है जिसे MG Motor India ला रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एमजी अपनी Comet EV को भारतीय मार्केट में 26 मई 2023 को लॉन्च करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस ईवी के प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुकी है और यह एमजी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे जीएसईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित किया गया है।

- विज्ञापन -

यह भी पढ़ें – CAR CARE: कुछ आसान टिप्स से गर्मी में भी आपकी कार हो सकती है शानदार, जानिए कौन से है वे टिप्स?

जानिए कितनी होगी इस कार की लंबाई?

आपको बता दें कि MG Comet EV भारत की सबसे छोटी स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कार होगी जिसकी लंबाई 2,974 मिमी, चौड़ाई 1,505 मिमी और ऊंचाई 1,640 मिमी है। वहीं, इसके व्हीलबेस 2,010 मिमी है और इसमें 4 आराम से बैठकर सफर का मज़ा ले सकते हैं। वहीं, इसके फीचर्स पर भी खासा काम किया गया जिससे यह ओर अधिक आ​क​र्षक लगती है। साथ ही साथ यह कार 5 कलर्स ऑप्शन उपलब्ध होगी। जिनमें ब्लैक रूफ के साथ एप्पल ग्रीन, ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट, ऑरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक और कैंडी व्हाइट कलर मौजूद है।

यह भी पढ़ें – HYUNDAI EXTER SUV: मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही हुंडई की नई एसयूवी, फ्रंट और एक्सटीरियर डिजाइन है शानदार, जानिए कब होगी लॉन्च

जानिए कैसे होंगे फीचर्स व कितनी होगी रेंज?

MG Comet EV में 17.3kWh बैटरी पैक दिया ​गया है जो 41bhp और 110Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। सिंगल चार्जिंगग में यह कार आपको 230 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। वहीं, इसमें स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, केबिन में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले, एम्बिएंट लाइटिंग और रियर पार्किंग सेंसर से लैस होगी।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version