- विज्ञापन -
Home Auto इस नई कार ने उड़ाई Toyota की नींद, कार लवर्स को इसका...

इस नई कार ने उड़ाई Toyota की नींद, कार लवर्स को इसका बेसब्री से इंतजार

Isuzu-v-cross  पिकअप ट्रक में कंपनी सात इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम दिया है। इसमें एनालॉग इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर के साथ आइडल स्‍टॉप सिस्‍टम मिलता है, जो इसे इंटीरियर में हाई क्लास लुक देता है।

Isuzu-v-cross
Isuzu-v-cross

Isuzu-v-cross: कार बाजार में बिग साइज ऑफरोडिंग गाड़ियों का अलग ही क्रेज है। इन कारों को आप सिटी के साथ पहाड़ों और खराब रास्तों पर घूमने जाने के लिए दोनों जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इनका मस्कुलर फ्रंट लुक और जबरदस्त फीचर्स इन्हें सामान्य कारों से अलग बनाते हैं। इसी कड़ी में अब बाजार में Isuzu v cross का नया अपडेट मॉडल आने वाला है। कंपनी ने हाल ही में इसका टीचर लॉन्च किया है।

जल्द होगा भारत में लॉन्च

- विज्ञापन -

दरअसल ये पिकअप ट्रक है, इन दिनों लोग इस सेगमेंट को खासा पंसद कर रहे हैं। इसमें आप पांच सवारी समेत अधिक सामान लेकर सफर कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार V Cross का फेसलिफ्ट वेरिएंट जल्‍द ही भारत आ सकता है। कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी किया गया है। जिसमें एसयूवी के फेसलिफ्ट की खूबियों को दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

1.9 लीटर डीजल टर्बो इंजन

Isuzu-v-cross  पिकअप ट्रक में कंपनी सात इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम दिया है। इसमें एनालॉग इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर के साथ आइडल स्‍टॉप सिस्‍टम मिलता है, जो इसे इंटीरियर में हाई क्लास लुक देता है। यह 1.9 लीटर डीजल टर्बो इंजन के साथ आता है, जो सड़क पर 163 हॉर्स पावर और 360 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। बाजार में ये Toyota Hilux को टक्कर देगा।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

- विज्ञापन -
Exit mobile version