spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

iVoomi Energy: आईवूमी ने लॉन्च किया ओला एस1 एयर से भी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर देता है 240 किमी रेंज

iVoomi Energy Electric: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद अब ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं। भारतीय ऑटो बाजार में भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बहुत डिमांड है। अब कंपनियां बाजार में अपने नए-नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च कर रही है। हाल ही में मुंबई की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी आईवूमी एनर्जी (iVoomi Energy) ने अपने एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वैरिएंट लॉन्च किये हैं, जिसमें एस1 80, एस1 100 और एस1 240 शामिल हैं। आईवूमी एनर्जी के इन स्कूटर की कीमत 69,999 रुपये से शुरू होकर 1.21 लाख रुपये तक है 

आईवूमी एस1 240 की बैटरी और पावर 
आईवूमी के इलेक्ट्रिक स्कूटर आईवूमी एस1 240 (iVoomi S1 240) एक टॉप-स्पेक वर्जन है, जिसे 4 वैरिएंट में पेश किया गया हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 4.2 किलोवाट ट्विन बैटरी पैक के साथ 2.5 किलोवाट मोटर दिया है, जो 3.3 बीएच की पावर जनरेट करने में सक्षम है। सिंगल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 240 किमी की रेंज देने में सक्षम है। 

आईवूमी एस1 80 की बैटरी और पावर 
कंपनी ने अपने एस1 80 (iVoomi S1 80) में हब-माउंटेड 2.5 किलोवाट मोटर के साथ 1.5-किलोवाट बैटरी पैक दिया है, जो सिंगल चार्ज पर 80 किमी की IDC रेंज देता है। आईवूमी एस1 80 की टॉप स्पीड की बात करें तो ये 55 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में जीपीएस ट्रैकर और मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ नया ‘फाइंड माय राइड’ फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन राइडिंग मोड्स दिए है, जिसमें ईको, राइडर और स्पोर्ट मोड़ शामिल हैं। वहीं, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पीकॉक ब्लू, नाइट मैरून और डस्की ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया हैं। 

1 दिसंबर, 2022 से होगी बिक्री शुरू 
1 दिसंबर, 2022 से आईवूमी एनर्जी (iVoomi Energy) अपने डीलरशिप नेटवर्क पर अपने नए एस1 ई-स्कूटर की बिक्री शुरू करने वाली है। आईवूमी कंपनी भारत के दक्षिणी क्षेत्र में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों का विस्तार करने की घोषणा की है। वहीं, कंपनी इस साल के आखिर तक अपनी सभी स्कूटरों की सीरीज को भी ग्राहकों तक उपलब्ध कराएगी।  

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts