Jawa 42: कुछ लोगों को क्रूजर बाइक पसंद आती हैं, इन बाइक्स में ओल्ड स्कूल डिजाइन मिलता है, जो लॉन्च रूट पर हाई कम्फर्ट के लिए तैयार किया गया है। इन बाइक्स में हाई पावर इंजन के साथ बोल्ड लुक्स मिलती हैं। बाजार में ऐसी ही एक बाइक है Jawa 42. यह बाइक एलीट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। कंपनी की साइट पर जाकर आप अपने पसंद के कलर या डीलरशिप पर अपनी पसंद की मॉडिफिकेशन भी करवा सकते हैं। बाजार में यह बाइक Royal Enfield का टक्कर देती है।
Jawa 42 में 140 km/h की टॉप स्पीड
यह बाइक शुरुआती कीमत 2.28 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। इसमें साइड स्टैंड के साथ बड़े फुटपैग आते हैं। Jawa 42 में 140 km/h की टॉप स्पीड आसानी से निकल जाती है। यह बाइक 32 kmpl की हाई माइलेज देती है बाइक में 13.2 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी
13.2 लीटर फ्यूल टैंक
Jawa 42 में 350 सीसी का हाई पावर इंजन मिलता है, जो लंबी दूरी के सफर में हाई परफॉमेंस देती है। इस बाइक में 12 कलर ऑप्शन आते हैं। यह बाइक 26.95 bhp की पावर देती है। बाइक में सिंगल और आरामदायक सीट है। इसमें ट्यूबलेस टायर का ऑप्शन है। बाइक में एलईडी लाइट के साथ बड़े टर्न इंडिकेटर और रियर लाइट दी गई है।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी