- विज्ञापन -
Home Auto Jawa 42 Bobber: बेहतरीन लुक के साथ जावा कंपनी ने लॉन्च की...

Jawa 42 Bobber: बेहतरीन लुक के साथ जावा कंपनी ने लॉन्च की ये बाइक, रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर

- विज्ञापन -

Classic Legends Jawa 42 Bobber: भारत में रॉयल एनफील्ड 350 सीसी सेगमेंट बाइक बनाने वाली सबसे टॉप कंपनी है। ग्राहक भी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) को ही ज्यादा खरीदना पसंद करते है। बाजार में 350 सीसी सेगमेंट में बनाने वाली बाकी कंपनियां भी रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए अपने नए नए मॉडल पेश करती रहती है। इसी सेगमेंट में अब महिंद्रा की स्वामित्व कंपनी क्लासिक लीजेंड्स ने अपनी नई जावा बाइक लॉन्च की है। क्लासिक लीजेंड्स की जावा 42 बॉबर (Classic Legends of Jawa 42) को कंपनी ने हाल ही में  बहुत ही शानदार लुक में लॉन्च किया है जिसका लुक रॉयल एनफील्ड की बाइक को टक्कर दे रहा है। 

जावा 42 बॉबर (Classic Legends of Jawa 42) की कीमत और कलर ऑप्शन
क्लासिक लीजेंड्स की जावा 42 बॉबर को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है और इस बाइक की अलग कलर के अनुसार कीमत भी अलग-अलग है। हालाँकि इस बाइक की शुरूआती कीमत 2.06 लाख रुपये है। जावा 42 बॉबर के पहले कलर ऑप्शन मिस्टिक कॉपर  की कीमत  2.06 लाख रुपये है। जावा 42 बॉबर के दूसरे कलर ऑप्शन मूनस्टोन व्हाइट कलर की कीमत  2.07 लाख रुपये है। जावा 42 बॉबर के तीसरे कलर ऑप्शन जैस्पर रेड की कीमत 2.09 लाख रुपये है। इस कलर में बाइक के फ्यूल टैंक को रेड और व्हाइट कलर का डुअल टोन पेंट किया गया है।

शानदार है जावा 42 बॉबर बाइक का लुक
जावा 42 बॉबर बाइक को कंपनी ने Jawa Perak के समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड बनाया है। जावा 42 बॉबर बाइक के चेसी, और इंजन सभी Jawa Perak के जैसे ही है ,लेकिन इस बाइक का स्टाइल Jawa Perak से काफी अलग है। कंपनी ने जावा 42 बॉबर बाइक  को अलग बनाने के लिए इसमें इंजन केसिंग, हेडलैंप काउल और एग्जॉस्ट टिप्स पर क्रोम भी दिया हुआ है। इस बाइक में जावा पेराक की अपेक्षा  सस्पेंशन को और ज्यादा कम्फर्टेबल बनाया है। इसके अलावा इस बाइक में फुल-एलईडी लाइटिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। कंपनी ने इस जावा 42 बॉबर बाइक में पावर के लिए जावा पेराक वाला 334cc इंजन ही दिया है ,जो 30.64PS की पावर और 32.74Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। इसके साथ ही इस बाइक 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version