spot_img
Thursday, April 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Jawa का नया लुक है ‘कयामत’, अब रॉयल एनफील्ड की बत्ती हुई गुल, आप भी देखें फोटो और जानें डिटेल

Jawa Perak New Look: जावा अपनी मोटरसाइकिलों में धाकड़ लुक और तेज स्पीड के लिए जानी जाती है। कंपनी की बाइक बाजार में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देती है। अब कंपनी ने अपनी बाइक में नया लुक दिया है। इसके फ्रंट लुक और एग्जॉस्ट को पहले से बेहतर कर बनाया गया है। जानकारी के अनुसार अब जावा पेराक में नए stealth डुअल टोन पेंट मिलेगा। वहीं, कंपनी की 42 बॉबर के अलॉय व्हील्स को चेंज किया गया है।

बाइक के टैंक बैज और फ्यूल कैप

Jawa Perak की एक्स-शोरूम प्राइस 2.13 लाख रुपये है। जानकारी के अनुसार जावा पेराक में नए stealth डुअल टोन पेंट के साथ ही बाइक के टैंक बैज और फ्यूल कैप में टैंक सीट और ब्रास डिटेलिंग को जोड़ा गया है। वहीं, जावा 42 बॉबर की एक्स-शोरूम प्राइस 2.10 लाख रुपये से शुरू होकर 2.30 लाख रुपये तक है। बता दें जावा 42 बॉबर में केवल अलॉय व्हील्स लगाकर अपडेट दिया गया है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

बाइक में 280 mm की फ्रंट डिस्क ब्रेक

Jawa Perak में 334 cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जो इसे हाई स्पीड देता है। बाइक में 7500 rpm पर 29.9 hp की पावर जनरेट होती है। बाइक में 5500 rpm पर 30 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है। बाइक में 280 mm की फ्रंट डिस्क के साथ ब्रेक दिए गए हैं और डुअल-चैनल ABS के साथ में 240 mm रियर डिस्क भी इस बाइक में लगी है। इसके फुट पैग्स को आगे की तरफ 155 mm बढ़ा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी स

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts