spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Jawa VS Honda Hness CB 350 : 2 लाख की रेंज में कौन है हर मामले में ज्यादा बेहतर Cruiser बाइक, जानें सबकुछ

Cruiser Bike Comparison: क्रूजर बाइक सेगमेंट की गिनती टू व्हीलर सेक्टर के प्रीमियम और महंगे सेगमेंट में होती है जिसमें आने वाली बाइकों को उनके प्रीमियम डिजाइन और दमदार इंजन के लिए पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड, जावा, येजदी, केटीएम, जैसी कंपनियां बड़े खिलाड़ी के रूप में मौजूद हैं।

अगर आप भी एक क्रूजर बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं और अभी तक खरीदी नहीं है तो यहां जान लीजिए इस सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइकों का कंपेयर जो अपने स्टाइलिश डिजाइन और इंजन के लिए पसंद की जाती हैं।

इस क्रूजर बाइक कंपेयर में आज हमारे पास हैं Honda Hness CB350 और Jawa जिसमें आप जानेंगे इन दोनों बाइकों की कीमत, इंजन और माइलेज की पूरी डिटेल।

Honda Hness CB350
होंडा की ये क्रूजर बाइक अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है जिसमें कंपनी ने 348.36 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 21.07 पीएस की पावर और 30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने स्लिपर क्लच असिस्ट वाला 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है।

बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये क्रूजर 45.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग  सिस्टम को जोड़ा गया है।

Jawa
जावा अपने सेगमेंट की एक पॉपुलर क्रूजर बाइक है जिसमें कंपनी ने 293 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 27.33 पीएस की पावर और 27.02 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

जावा की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 37.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके दोनो व्हील मे डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी जोड़ा गया है।

(Jawa Cruiser Bike)जावा क्रूजर बाइक की शुरुआती कीमत 1.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.96 लाख रुपये हो जाती है।

Read More: ये डेढ़ लाख वाली Suzuki Gixxer ले जाएं मात्र 15 से 30 हजार में, पढ़ें ऑफर और बाइक की डिटेल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts