Jeep Meridian Special Editions: भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। कंपनियां भी अपनी नई एसयूवी गाड़ियां लॉन्च कर रही है। फैमिली कार के ऑप्शन के रूप में 7 सीटर कारों को ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी कोई 7 सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेरिकन ऑटोमोबाइल ब्रैंड जीप की जीप मेरिडियन आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है। इस कार में आपको एसयूवी और 7 सीटर दोनों ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी ने इस एसयूवी की पिछले साल लॉन्च किया था, लेकिन अब कंपनी ने इसका स्पेशल एडिशन पेश किया है। हाल ही में जीप मेरिडियन के दो स्पेशल एडिशन मेरिडियन एक्स (Meridian X) और अपलैंड स्पेशल एडिशन (Upland Special Edition) को पेश किया गया है। दोनों एसयूवी की कीमत 33.41 लाख से शुरू होकर 38.47 लाख के बीच हो सकती है।
लिमिटेड नंबर्स में बनाया है
आपको बता दें, जीप मेरिडियन स्पेशल एडिशन को कंपनी ने लिमिटेड नंबर्स में ही बनाया जाएगा और ग्राहकों की डिमांड के अनुसार इसे ज्यादा स्टाइल और डिवाइस अपग्रेड के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा दोनों मॉडल्स को कंपनी ने दो नए कलर सिल्वर मून और गैलेक्सी ब्लू पेश किया है। हालांकि दोनों ही कारें अलग-अलग कस्टमर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
जीप मेरिडियन अपलैंड
जीप मेरिडियन अपलैंड (Jeep Meridian Upland) स्पेशल एडिशन को कंपनी ने उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो एडवेंचर ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं। इस एसयूवी के हुड पर आकर्षक ग्राफिक्स दिए जाएंगे। वहीं, व्हील के पीछे स्प्लैश गार्ड और साइड स्टेप्स दिए गए हैं, जिसके द्वारा आसानी से कार में बैठ पाते हैं। इसके अलावा सामान रखने के लिए भी रूफ कैरियर दिया गया है।
फीचर्स
जीप मेरिडियन अपलैंड स्पेशल एडिशन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर सीट पर एक एंटरटेनमेंट स्क्रीन दी गई है, जो स्टैंडर्ड मॉडल में नहीं दी गई है। इसके अलावा यह वाईफाई इनेबल है और स्क्रीन का साइज 11.6-इंच का है और एक बूट ऑर्गनाइज़र, सनशेड, कार्गो मैट, और एक टायर इन्फ्लेटर भी ऑफर किया गया है।
जीप मेरिडियन एक्स
अब बात करें जीप मेरिडियन एक्स (Meridian X) तो ये एक अबर्न और लाइफस्टाइल कार के रूप में तैयार की गई है। वहीं, इसके एक्सटीरियर में भी आपको स्प्लैश गार्ड, साइड स्टैप्स और खूबसूरत अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पडल लैंप्स की सुविधा भी मिलती है और इंटीरियर की बात करें तो इसमें पांव वाले हिस्से में लाइटिंग, एंबिएंट लाइटिंग, और रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन मिलती है।
इंजन
मेरिडियन स्पेशल एडिशन में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिया गया है। इसमें 4X4 का फीचर दिए गए हैं और 198 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है और मात्र 10.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। कंपनी ने नई जीप मेरिडियन एक्स और अपलैंड स्पेशल एडिशन की बुकिंग शुरू कर दी है।