- विज्ञापन -
Home Auto Jimny vs Thar: महिंद्रा थार और जिम्नी में कौन सी एसयूवी है...

Jimny vs Thar: महिंद्रा थार और जिम्नी में कौन सी एसयूवी है दमदार, जानें दोनों की कीमत और पावरट्रेन में अंतर

Maruti Jimny vs Mahindra Thar: भारतीय बाजार में एसयूवी कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है और कई दमदार एसयूवी बाजार में ग्राहकों के बीच खूब पॉपुलर है। एसयूवी की बढ़ती डिमांड के चलते कंपनियां अपनी नई-नई एसयूवी लॉन्च कर रही है। मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में पिछले महीने अपने अपनी बहुप्रतीक्षित लाइफस्टाइल ऑफ रोड एसयूवी मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) को लॉन्च किया था। इसकी शुरूआती कीमत 12.74 लाख रुपये है और इसका मुकाबला भारतीय बाजार में महिंद्रा थार (Mahindra Thar) और फोर्स गुरखा से होने वाला है।

जिम्नी और थार की कीमत

भारतीय बाजार में उपलब्ध जिम्नी में AWD ऑप्शन मिलता है और साथ ही इसमें सबसे प्रसिद्ध AllGrip Pro 4WD तकनीक भी दी गयी है। कंपनी ने जिम्नी को अलग-अलग ट्रिम ऑप्शन में पेश किया है, जिसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये के बीच है। जिम्नी में कंपनी ने आठ ट्रिम ऑप्शन दिए हैं और अलग-अलग ट्रिम्स के मुताबिक इसकी कीमत 13.87 लाख रुपये से शुरू होकर 16.78 लाख रुपये तक है।

जिम्नी और थार का डायमेंशन

मारुति सुजुकी जिम्नी के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3985 मिमी, चौड़ाई 1645 मिमी, और ऊंचाई 1720 मिमी है। इसके व्हीलबेस की लंबाई 2590 मिमी और 210 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है। वहीं, महिंद्रा थार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3985 मिमी, चौड़ाई 1820 मिमी और ऊंचाई 1,850 मिमी है। इसके अलावा थार के व्हीलबेस की लंबाई  2,450 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 226 मिमी है। यानी दोनों एसयूवी की लंबाई में ज्यादा अंतर नहीं है।

जिम्नी और थार का पावरट्रेन

मारुति सुजुकी जिम्नी में मिलने वाले पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है, जो 6000 आरपीएम पर 104.8 पीएस की पीक और 4000 आरपीएम पर 134.2 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, अब बात करें महिंद्रा थार की तो इसमें 2.0-लीटर स्टैलियन 150 TGDi पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिया गया है। वहीं, इस कार में 2.2-लीटर mHawk 130 CRDe डीजल इंजन मिलता है, जो 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है और 132 पीएस की पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।
- विज्ञापन -
Exit mobile version