- विज्ञापन -
Home Auto Yamaha छोड़ लोग खरीद रहे Kawasaki की ये रेसर बाइक, फीचर्स देख...

Yamaha छोड़ लोग खरीद रहे Kawasaki की ये रेसर बाइक, फीचर्स देख आप भी भागोगे इसे लेने

Kawasaki Eliminator 450 को जनवरी 2024 में ही इंडिया में ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इसमें सभी एलईडी लाइट, डिजिटल कंसोल और डिस्क ब्रेक जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

Kawasaki Eliminator 450
Kawasaki Eliminator 450

Kawasaki Eliminator 450: क्रूजर बाइक्स का क्रेज कभी खत्म नहीं होता, बाजार में इसका एक अलग ही ग्राहक वर्ग है। यही वजह है कि सस्ती बाइक्स के मुकाबले कम सेल होने के बावजूद टू व्हीलर निर्माता कंपनी इस सेगमेंट में आए दिन नई बाइक लेकर आती हैं। इसी सेगमेंट की एक धाकड़ बाइक है Kawasaki Eliminator 450. यह बाइक रॉयल एनफील्ड और यामाहा की मोटरसाइकिलों का चुनौती देती है। बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

6 स्पीड गियरबॉक्स

- विज्ञापन -

जानकारी के अनुसार Kawasaki Eliminator 450 में 451 सीसी का धांसु इंजन है, जो सड़क पर हाई पावर जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह 9000 आरपीएम पर 45 पीएस की अधिकतम पावर देता है। इस पावर के साथ यह खराब रास्तों, ऊंचाई और मिट्टी में भी सरपट आसानी से दौड़ जाती है। बाइक में मैनुअल गियरबॉक्स है इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज बड़ी आसानी से निकाल लेती है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

एलईडी लाइट और डिजिटल कंसोल

Kawasaki Eliminator 450 को जनवरी 2024 में ही इंडिया में ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इसमें सभी एलईडी लाइट, डिजिटल कंसोल और डिस्क ब्रेक जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। बाइक में राइडर को झटके न लगे इसके लिए आगे टेलिस्कोपिक और पीछे डुअल मोनोशॉक रियक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक शुरुआती कीमत 5.62 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिलती है। बाइक में एक वेरिएंट आता है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

- विज्ञापन -
Exit mobile version