- विज्ञापन -
Home Auto Kawasaki ला रही अपनी नई हाइब्रिड बाइक, अब Royal Enfield का क्या...

Kawasaki ला रही अपनी नई हाइब्रिड बाइक, अब Royal Enfield का क्या होगा?

Kawasaki Ninja 7 Hybrid में क्लच-गियर शिफ्टर की बजाय स्विच क्लस्टर पर शिफ्ट पैडल का फीचर मिलेग, जिससे इसे चलाना और सड़क पर कंट्रोल करना आसान होगा।

Kawasaki Ninja 7 Hybrid
Kawasaki Ninja 7 Hybrid

Kawasaki Ninja Hybrid bike: कावासाकी बाइक्स का बाजार में अलग ही क्रेज है। अब यह कंपनी अपनी दो नई बाइक लेकर आ रहा है। कंपनी ने अपनी हाई पावर हाइब्रिड बाइक तैयार की है। यह उसके निंजा मोटरसाइकिल का ही नया रूप होगा। वहीं, 2024 में कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करेगी। कावासाकी की नई हाइब्रिड बाइक का नाम Ninja 7 Hybrid और ईवी बाइक का नाम Z E-1 होगा। बताया जा रहा है कि कंपनी ने दोनों नामों का पेटेंट भी करवा लिया है।

हैवी पावरट्रेन और सस्पेंशन पावर

- विज्ञापन -

कावासाकी की नई हाइब्रिड बाइक सड़क पर एडिशन पावर जनरेट करेगी। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। जानकारी के अनुसार इसमें 451cc का इंजन होगा। यह हाई पावरट्रेन, पानी, टूटी सड़कों और पहाड़ों पर हाई परफॉमेंस देगा। यह बाइक सड़क पर मैक्सिमम 60hp की पावर देगी, जिससे इसमें हाई स्पीड जनरेट होगी।

ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं

हाई रेंज ईवी कार

कावासाकी की नई निंजा 7 हाइब्रिड में क्लच-गियर शिफ्टर की बजाय स्विच क्लस्टर पर शिफ्ट पैडल का फीचर मिलेग, जिससे इसे चलाना और सड़क पर कंट्रोल करना आसान होगा। यह बाइक 227Kg के कुल वजन की होगी। जिससे इसे किसी के लिए चलाना आसान होगा। इसमें डिस्क ब्रेक ऑफर किए जा रहे हैं। बाइक में सीट हाइट 795 mm की है। अनुमान है कि यह बाइक 8.49 लाख रुपए एक्स शोरूम अवेलेबल होगी। वहीं, कावासाकी की Z E-1 में 1.5kWh की बैटरी मिलेगी और यह करबी 200 किलामीटर तक की रेंज देगी।

ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं

- विज्ञापन -
Exit mobile version