Kawasaki Ninja ZX-10R: स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनी कावासाकी (Kawasaki Heavy Industries) ने भारत में अपना नया मॉडल पेश किया है। स्पोर्ट्स बाइक (Sports bike) पसंद करने वालों के लिए कंपनी का Kawasaki Ninja ZX-10R मॉडल अब भारत में भी आ गया है। अगर आप स्पोर्ट्स बाइक भी खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दे कावासाकी की ये बाइक बहुत शानदार है, जो अब भारत के ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध है।
कितनी है कीमत?
कावासाकी कंपनी की इस Kawasaki Ninja ZX-10R मॉडल बाइक की शुरूआती कीमत भारत में 15.99 लाख रुपये है। कंपनी की ये बाइक आउटगोइंग मॉडल की अपेक्षा 85 हजार रुपये ज्यादा महंगी है।
फीचर्स और पावर?
कंपनी ने ZX 10R, मॉडल में 998 सीसी का इन-लाइन-फॉर-कूल्ड इंजन दिया है जो 13200rpm पर 203hp और 11400rpm पर 114.9Mn का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इसके इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिए गए है। इस बाइक के हार्डवेयर की बात की जाये तो इसमें ट्विन ब्रेम्बो एम50 कैलिपर्स भी मिल सकते है। इसके अलावा इस बाइक में कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल दिया गया है। कावासाकी की ZX 10R बाइक में कंपनी ने चार राइडिंग मोड़ भी दिए है जिसमे स्पोर्ट ,रोड ,रेन और राइडर मोड़ शामिल है। इसके साथ ही इस बाइक में एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक भी दिया गया है। कावासाकी की इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में 4.3 इंच का टीएफटी डिस्प्ले भी दी है।
@india_kawasaki Ninja ZX-10R has been launched in the country at a price of Rs. 15.99 lakh.
arrives in two color options: Lime green, Pearl Robotic white. pic.twitter.com/EzK1ed1lO9
— Autophare (@autophareind) September 13, 2022
इन कम्पनी की बाइक से होगी टक्कर
भारत में लॉन्च कावासाकी की इस बाइक का मुकाबला डुकाटी पैनीगेल वी 4 (Ducati Panigale V4) और होंडा की सीबीआर 1000 ट्रिपल आर और अप्रीलिया आरएसवी 4 से होगा।
और पढ़िए –