spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kawasaki की रापचिक नई बाइक, Royal enfield की हो गई बोलती बंद, एक झलक ने बनाया सबको इसका दीवाना

Kawasaki W175: गोल लाइट और स्पॉक व्हील वाली बाइक्स का इंडियन मार्केट में हमेशा ही क्रेज रहा है। इस सेगमेंट में Royal Enfield अकेला ऐसा प्लेयर है जिसकी यह ओल्ड स्कूल क्रूजर बाइक हाई सेल रहती हैं। लेकिन Kawasaki अब इसका धमंड तोड़ने आ गई है। दरअसल, बीते देनों Kawasaki ने अपनी नई बाइक W175 को अपने नए रंग-रूप में पेश किया है। यह बाइक स्टील लुक फ्यूल टैंक में बड़े हैंडलबार के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

17 इंच का टायर साइज

बाइक में 177cc का सॉलिड इंजन मिलता है, बाइक में 4 कलर ऑप्शन आते हैं। Kawasaki W175 शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपये एक्स शोरूम  मिलती है। बाइक में बड़े 17 इंच के व्हील आते हैं। बाइक में स्पीडोमीटर के साथ आरामदायक हैंडलबार दिया गया है। यह हाई स्पीड बाइक है, जिसमें सुरक्षा के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक का इंजन जल्दी से गर्म नहीं होता, यह लॉन्ग रूट बाइक है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड इंजन

Kawasaki W175  का सॉलिड इंजन 13 PS की पावर देता है। यह इंजन तेज स्पीड के लिए 13.2 Nm का टॉर्क देता है। बाइक में सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड इंजन है। बाइक में यूएसबी पोर्ट और सिंगल सीट मिलती है। बाइक में आरामदायक सफर के लिए हैवी सस्पेंशन पावर दी गई है। यह बाइक साइड मिरर और डिजानर रियर लाइट के साथ आती है। बाइक में बड़ी हेडलाइट और स्टाइलिश फ्यूल टैंक मिलता है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts