spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kia ने पूरी की मिडिल क्लास की ख्वाहिश, ले आया यह दो नई कार, आप क्यो पीछे रहो, यहां जानो पूरी डिटेल

Kia Seltos New Automatic Cars: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ ने इंडिया में अपने पूरी तरह पैर पसार लिए हैं। वह हुंडई और मारुति को जबरदस्त टक्कर दे रही है। अब कंपनी ने मिडिल क्लास को टारगेट कर दो नए मॉडल लॉन्च किए हैं यह मॉडल Kia Seltos के दो नए ऑटोमेटिक वेरिएंट्स हैं। नई किआ सेल्टोस एसयूवी में पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट मिलेंगे। यह कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में आएगी।

डीजल इंजन में 115 bhp की पावर

इस नई Kia Seltos में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो सड़क पर 114 bhp की पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। कार में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो डीजल इंजन का भी ऑप्शन है। डीजल इंजन 115 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क देगी। यह कार एडवांस लेवल सेफ्टी फीचर्स जैसे छह एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और हिल होल्ड असिस्ट के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

बड़ी हेडलाइट और लंबी टेललाइट

Kia Seltos के पेट्रोल वर्जन की कीमत एक्स-शोरूम प्राइस 15.40 लाख रुपये है। वहीं, इसके HTK+ डीजल वेरिएंट की कीमत एक्स-शोरूम प्राइस 16.90 लाख रुपये है। किआ सेल्टोस में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। यह कार बड़ी हेडलाइट और लंबी टेललाइट के साथ आती है। कार में सभी एलईडी लाइट मिलती हैं। कार में छह एयरबैग हैं, इसके रियर सीट पर चाइल्ड एंकर मिलता है। कार में सीएनजी इंजन नहीं आता है। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts