- विज्ञापन -
Home Auto मार्केट में लगाने ‘आग’, Kia ले आई अपनी नई कार; नाम है...

मार्केट में लगाने ‘आग’, Kia ले आई अपनी नई कार; नाम है ‘Kia Clavis’

Kia Clavis में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रूफ रेल्स, ऑल-एलईडी लाइटिंग दी गई है। बताया जा रहा है कि ये बार दिसंबर 2024 तक लॉन्च कर दी जाएगी।

Kia Clavis
Kia Clavis

Kia Clavis: साउथ कोरियन कंपनी किआ मोटर्स ने इंडिया में तेजी के साथ ग्रोथ की है, अब कंपनी अपनी नई कार Kia Clavis लेकर आई है। इस धांसू कार में पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा, जो सफर के आनंद को दोगुना कर देगा। इसके अलावा कार में ADAS जैसा एडवांस सेफ्टी फीचर है, जिससे कार के आसपास किसी अन्य वाहन के अधिक नजदीक आने और एक्सीडेंट होने के खतरा होने पर ये अलर्ट जारी करता है।

360-डिग्री कैमरा और रियर डिस्क ब्रेक

- विज्ञापन -

ये बिग साइज फैमिली कार है, इसमें सेफ्टी का ज्यादा ध्यान रखा गया है। कार में आगे ड्राइवर केबिन में दो ओर पीदे चार कुल 6 एयरबैग हैं। इतना ही नहीं इसमें पीछे देखने के लए  360-डिग्री कैमरा है। ये फ्रंट-व्हील ड्राइव मॉडल कार होगी, जो चलते हुए हाई पिकअप जनरेट करेगी। कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर डिस्क ब्रेक जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

Kia Clavis में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रूफ रेल्स, ऑल-एलईडी लाइटिंग दी गई है। बताया जा रहा है कि ये बार दिसंबर 2024 तक लॉन्च कर दी जाएगी। ये शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर की जा सकती है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है और ये कार 16-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील्स के साथ मिलेगी। ये पांच सीटर कार रियर सीट पर चाइल्ड एंकर के साथ आएगी। कार में तेज स्पीड के साथ फुल पावर स्टीयरिंग मिलेगा।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

- विज्ञापन -
Exit mobile version