- विज्ञापन -
Home Auto Kia Carens की इस Hybrid कार में 24 की माइलेज, कीमत भी...

Kia Carens की इस Hybrid कार में 24 की माइलेज, कीमत भी आपके बजट में, जानें शानदार फीचर्स

Kia Carens Hybrid कार में बाजार में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड डीज़ल इंजन मिलता है।

Kia Carens
Kia Carens

Kia Carens Hybrid car: इन दिनों बिग साइज हाई माइलेज कारों का चलन है, यह हाइब्रिड कार होती हैं जिनमें एडिशन पावर के लिए इलेक्ट्रिक मोटर दी जाती है। ऐसी गाड़ियों की रनिंग कॉस्ट कम होती है। यह मल्टी पर्पज कार हैं, जिनमें आप ज्यादा सामान लेकर सफर कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही धांसू कार के बारे में बताते हैं, कार का नाम है Kia Carens

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं

कार सड़क पर 24.1 kmpl की माइलेज देती

Kia Carens लॉन्ग के लिए हाई पावर कार है, इसे आप पहाड़ों पर भी लेकर जा सकते हैं, इसमें 158.5 bhp की हाई पावर मिलती है। कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन आते हैं। कार में हाई स्पीड मिलती है यह कार महज 10 सेकंड में 100 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ लेता है। यह कार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। कार की टॉप स्पीड 185kmph की है। कार सड़क पर 24.1 kmpl की माइलेज देती ।

ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं

मिलते हैं यह इंजन ऑप्शन

Kia Carens Hybrid कार में बाजार में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड डीज़ल इंजन मिलता है। कार में फिलहाल सीएनजी और इलेक्ट्रिक का ऑप्शन नहीं है। यह कार 113 bhp की पावर देती है। कार का व्हीलबेस 2780 mm का है, जिससे इसे कम जगह से मोड़ना या निकालना बेहद आसान है। कार में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। यह कार इलेक्ट्रिक मोटर 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं

 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version