- विज्ञापन -
Home Auto Kia Carens: आ गयी है किआ की नई 7-सीटर कार, फीचर्स ऐसे...

Kia Carens: आ गयी है किआ की नई 7-सीटर कार, फीचर्स ऐसे देखकर हो जाएंगे हैरान, जाने पूरी खबर

Kia Carens New Variant: किआ इंडिया (Kia India) ने अपने एमपीवी मॉडल लाइनअप को बढ़ाते हुए हाल ही में अपना नया लक्ज़री (ओ) वेरिएंट (Kia Carens Luxury (O) Veriant) बाजार में किया है। कंपनी ने अपनी इस लग्जरी कार की कीमत 17 लाख रुपये तय की है। इस नए वेरिएंट को 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया है और मॉडल लाइनअप में यह लक्ज़री ट्रिम्स के ऊपर और लक्ज़री+ ट्रिम्स के नीचे है। वहीं, फीचर्स की बात करें तो ये कार नए किआ कैरेंस लक्ज़री (ओ) वेरिएंट मल्टी ड्राइव मोड्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स से लैस है। आपको बता दें, इन फीचर्स के साथ ही इस कार में लक्ज़री ट्रिम में मिलने वाले सभी फीचर्स भी मौजूद है।

किआ कैरेंस लक्ज़री के फीचर्स

- विज्ञापन -

किआ कैरेंस लक्ज़री (ओ) वेरिएंट (Kia Carens Luxury (O) Veriant) में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच कलर एमआईडी, ओटीए अपडेट के साथ किआ कनेक्ट यूआई आदि फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ही इस कार में लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, एयर प्यूरीफायर, दूसरी रो के लिए सीटबैक टेबल, टेलेस्कॉपिक स्टीयरिंग व्हील, अंडर सीट ट्रे, फुल लेदरेट सीट्स, क्रूज कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री एंड गो, एलईडी हैडलैंप्स और फॉग लैंप्स, एलईडी डीआरएल तथा एलईडी टेललैंप्स जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स

किआ कैरेंस लक्ज़री (ओ) वेरिएंट (Kia Carens Luxury (O) Veriant) के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट और डिसेंट कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट सिस्टम ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इंजन और पावर

किआ की नई कार में कंपनी ने नया किआ कैरेंस लक्ज़री (ओ) वेरिएंट (Kia Carens Luxury (O) Veriant) 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5L डीजल इंजन ऑप्शन भी दिया गया है। पेट्रोल इंजन यूनिट 253Nm के साथ 160bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है, जबकि डीजल इंजन 115bhp की पावर और 250Nm का टार्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक (केवल डीजल) और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक का ऑप्शन भी दिया गया है।

 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version