- विज्ञापन -
Home Auto Kia की इस नई कार के आगे सभी SUV जाती हैं शरमा,...

Kia की इस नई कार के आगे सभी SUV जाती हैं शरमा, 21 की माइलेज और कीमत बेहद कम

Kia Carens में 6 और 7 सीट दोनों का ऑप्शन मिलता है। यह फैमिली कार है, जिसमें सेफ्टी के लिए एयरबेग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एडवास्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है।

Kia Carens price. Kia cars, cars under 15 lakhs, auto news, cars news
Kia Carens

Kia Carens:  कार मार्केट में इन दिनों लोगों को ऐसी एसयूवी कार ज्यादा पसंद आ रही हैं जो मल्टी पर्पज हों। यह कारें अधिक सवारियों के साथ सामान लेकर आवाजाही कर सकती हैं। इसी सेगमेंट की एक सस्ती कार है Kia Carens. अपने सेगमेंट में यह कार अन्य गाड़ियों के मुकाबले जबरदस्त फीचर्स आफर करती है। Kia Carens में 7 स्पीड DCT डुअल कलच मिलता है, जो इसे हाई स्पीड प्रोवाइड करता है। कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इस कार में 216 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: Toyota  ने SUV सेगमेंट में बिगाड़ दिया सबका खेल, कंपनी की इस कार के आगे नहीं टिक रही Tata और Hyundai

कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी ऑफर किया जाता है

Kia Carens का बेस मॉडल 12.21 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसका टॉप मॉडल  22.56 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं। साउथ कोरियन कंपनी किया अपनी इस कार में छह ट्रिम ऑफर कर रही है। कार में 1482 cc से 1497 cc तक इंजन दिया गया है। डीजल इंजन में 250 Nm का टॉर्क मिलता है

कार का डीजल वेरिएंट में 21 kmpl की माइलेज देता है

Kia Carens में 6 और 7 सीट दोनों का ऑप्शन मिलता है। यह फैमिली कार है, जिसमें सेफ्टी के लिए एयरबेग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एडवास्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। कारम  8 मोनोटोन कलर मिलते हैं। यह कार अलॉय व्हील के साथ आती है। कार में ट्यूबलेस टायर भी मिलते हैं। Kia Carens में 113.42 से 157.81 Bhp की पावर  जनरेट होती है। कार का डीजल वेरिएंट में 21 kmpl और पेट्रोल वेरिएंट में 16 kmpl की माइलेज देता है।

ये भी पढ़ें: Toyota  ने SUV सेगमेंट में बिगाड़ दिया सबका खेल, कंपनी की इस कार के आगे नहीं टिक रही Tata और Hyundai

- विज्ञापन -
Exit mobile version