- विज्ञापन -
Home Auto Kia की इस नई 7 Seater कार में 24 की माइलेज, एडवांस...

Kia की इस नई 7 Seater कार में 24 की माइलेज, एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलते हैं धांसू लुक्स

Kia Carens में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार का व्हीलबेस 2780 mm का है। कार में 7-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।

Kia Carens
Kia Carens

Kia Carens: साउथ कोरियन कंपनी किआ मोटर्स ने इंडिया में बायर्स की नब्ज पकड़ ली है, यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में इस कार की जबरदस्त ग्रोथ हुई है। कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी कार हो या फुल साइज एसयूवी कंपनी की गाड़ियों की मार्केट में हाई डिमांड है। इसी कड़ी में कंपनी की एक सॉलिड कार है जिसमें पांच और सात सीट ऑप्शन मिलते हैं। यह मल्टी पर्पज कार है, जिसमें आप अधिक सामान और सवारियों के साथ सफर कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं Kia Carens की।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: सिंगल चार्ज पर 100 Km की रेंज, यह है TVS का स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर

हाई स्पीड इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर

यह  Hybrid car है, जिसमें इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर साथ लगी मिलती है, जो सड़क पर चलते हुए कार का एडिशन पावर जनरेट करने में मदद करती है। Kia Carens में 24.1 kmpl की माइलेज मिलती है। यह कार महज 10 सेकंड में 100 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है। कार का धाकड़ इंजन 158.5 bhp की पावर देता है। कार में हाई पावर 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।

ये भी पढ़ें: सिंगल चार्ज पर 100 Km की रेंज, यह है TVS का स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर

कार में डिजिटल डिस्प्ले के साथ क्रूज कंट्रोल का ऑप्शन

कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार का व्हीलबेस 2780 mm का है। कार में 7-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें छह एयरबैग के साथ हिल होल्ड असिस्ट का फीचर दिया गया है। कार में डिजिटल डिस्प्ले के साथ क्रूज कंट्रोल का ऑप्शन है, यह कार रियर से बेहद बोल्ड और हाई एंड लुक देती है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version