- विज्ञापन -
Home Auto Kia की सस्ती carens या फिर Hyundai की हाई क्लास Alcazar, किसे...

Kia की सस्ती carens या फिर Hyundai की हाई क्लास Alcazar, किसे लेना रहेगा सही? जानें डिटेल

Kia Carens यह हाई स्पीड कार है, जो महज 10 सेकंड में 100 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है। यह कार 24.1 kmpl की माइलेज देती है। य

kia carens vs alcazar
kia carens vs alcazar

Kia carens VS Hyundai Alcazar: इन दिनों बाजार में एसयूवी कारों की भरमार है। सभी कार निर्माता कंपनी इस सेगमेंट में अपनी कई गाड़ियां ऑफर करती हैं। किसी में सेफ्टी फीचर्स ज्यादा हैं तो कोई बड़े बूट स्पेस के साथ आती है। कोई कंपनी हाई क्लास इंटीरियर दे रही है तो कोई मस्कुलर फ्रंट लुक से ग्राहकों को लुभाने में लगा है। आज हम अपनी इस खबर में ऐसी ही दो कारों के बारे में जानते हैं।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Kia Carens

यह हाई स्पीड कार है, जो महज 10 सेकंड में 100 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है। यह कार 24.1 kmpl की माइलेज देती है। यह Hybrid car है, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में डिजिटल डिस्प्ले के साथ क्रूज कंट्रोल का ऑप्शन है। किआ की यह कार सड़क पर 158.5 bhp की पावर देता है। इसमें हाई पावर 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार में डिजिटल डिस्प्ले के साथ क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार 10 लाख रुपये बेस प्राइस में मिलती है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Hyundai Alcazar

कार 19.50 लाख रुपये में ऑफर की जा रही है, यह हाई क्लास कार है, जिसमें अलग-अलग इंजन पावरट्रेन में 18.1 से लेकर 20.4 kmpl तक की माइलेज मिलती है। यह कार 1482 cc और 1493 cc इंजन पावर में मिलती है। कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन पावर में आती है। कार में पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन मिलते हैं। कार में छह और सात दोनों सीट ऑप्शन आते हैं।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

- विज्ञापन -
Exit mobile version