spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

11 सीट, फिंगर प्रिंट से होगी स्टार्ट, Kia ने बना डाली भविष्य की कार, जानें कीमत और फीचर्स

2024 Kia Carnival: न्यू जनरेशन को ध्यान में रखकर कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों में जबरदस्त फीचर्स दे रही हैं। ऐसी ही एक नई कार किआ मोटर्स ने तैयार की है, जिसे हाल ही में इंडिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। साल 2024 में किसी भी समय यह लॉन्च हो सकती है। हम बात कर रहे हैं Kia Carnival facelift की। बीते दिनों इस कार की सेल बंद कर दी गई थी। अब इसे कंपनी नए रंग रूप में लेकर आई है।

पूरी तरह बदल गया लुक

टेस्टिंग के दौरान दिखे कैमॉफ्लाज के मुताबिक इसके फ्रंट और रियर लुक में बदलाव किया गया है। कार में नई ग्रिल दी जा सकती है। इसके टेललाइट को नया शेप मिलने का अनुमान है। हाल ही में किआ ने अपनी मिड सेगमेंट कार सोनेट का नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया है, जिसमें रियर में लाइट की लंबी स्ट्रीप दी गई है। उम्मीद है कि कार्निवल में भी ऐस ही कुछ देखने का मिलेगा।

इस हाइब्रिड कार में मिलेंगे तीन इंजन ऑप्शन

कंपनी 2024 Kia Carnival में तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी कार में कंपनी 3.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.6 लीटर पेट्रोल-इलेक्ट्रिक इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन लॉन्च करेगी। कार की इलेक्ट्रिक मोटर इसे हाइब्रिड कार बनाएगी। यह मोटर कार को चलने के लिए एडिशन पावर जनरेट करेगी। इसका डीजल इंजन लॉन्ग रूट में हाई टॉर्क और माइलेज निकालेगा।

टाइगर नॉज और फिंगर प्रिंट से स्टार्ट

नई Kia Carnival को 26 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा सकता है। इसमें 12.3 इंच की डिस्प्ले, और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। कार में 7, 9 और 11 तीन टाइप के सीट ऑप्शन मिलेंगे। इस कार में टाइगर नॉज की तरह दिखने वाली  ग्रिल मिलेगी। यह कार फिंगर प्रिंट से स्टार्ट हो जाएगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts