spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

धाकड़ इंजन और जबरदस्त माइलेज, Kia लेकर आ रही अपनी बिग साइज नई SUV, यहां जानें फुल डिटेल  

Kia Carnival: लोग इन दिनों बिग साइज कार खरीद रहे हैं। लोगों को इनोवा, स्कोर्पियो जैसी बड़ी एसयूवी पसंद हैं। इस कड़ी में साउथ कोरियन कार कंपनी किआ मोटर्स की एक कार है Kia Carnival. कंपनी अब इपनी इस कार को दोबारा से लॉन्च करने वाला है। अनुमान है कि इस साल के अंत तक इसे मार्केट में पेश कर दिया जाएगा। कंपनी ने अपनी इस कार में नई फ्रंट ग्रिल और लाइट लगाई है। इसमें सीट पर स्क्रीन मिलेंगी।

कार में 440 NM का टॉर्क मिलता है

कार में धाकड़ 2199 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 4 सिलेंडर के साथ आता है, जो सड़क पर 197.26 bhp की पावर देता है। यह डीजल कार है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमौटिक दोनों इंजन मिलते हैं। कार में 440 NM का टॉर्क मिलता है, जो ऊंचाई पर चढ़ते हुए इसे हाई पावर देता है। कार में 14.11 Kmpl की हाई माइलेज मिलती है।

ये भी पढ़ें: 10 लाख से कम कीमत, 20 की माइलेज, इन SUV कारों की हो रही दबाकर सेल, बुकिंग करवाने से पहले आप भी जान लें डिटेल

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

कार में है एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

Kia Carnival में 60 लीटर तक फ्यूल टैंक है, कार में 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक का फीचर दिया गया है। कार जब बंद की थी तो इसकी कीमत 33.49 लाख रुपये एक्स शोरूम थी। फिलहाल स्थानीय डीलरशिप पर सेकेंड हैंड में यह कार 17 लाख रुपए तक में बड़ी आसानी से उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: 10 लाख से कम कीमत, 20 की माइलेज, इन SUV कारों की हो रही दबाकर सेल, बुकिंग करवाने से पहले आप भी जान लें डिटेल

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts