spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kia की गाड़ियों की बढ़ने वाली है कीमत, 1 अप्रैल से पहले करवा लें अपनी मनपसंद कार बुक, बचेंगे पैसे

Kia Cars Price Hike: साउथ कोरियन कार ब्रांड किआ मोटर्स अपनी धकाड़ कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए इंडिया में जाना जाता है। बाजार में कंपनी की सेल्टॉस और सोनेट हाई सेल कारों में से एक हैं। अगर आप किआ की कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, कंपनी अपनी गाड़ियां की कीमत बढ़ाने वाला है। 1 अप्रैल का संभवत: नई कीमतों की घोषणा हो सकती है। बता दें कीमत बढ़ने से पहले कार बुक करवाने पर पुरानी कीमत पर ही डिलीवरी होगी।

इसलिए बढ़ रही कीमत

किआ इंडिया में सेल्स और मार्केटिंग के नैशनल हेड हरदीप सिंह बरार ने कहा है कि हमारी कंपनी लगातार ग्राहकों को प्रीमियम और अडवांस्ड टेक्नॉलजी से लैस प्रोडक्ट्स की पेशकश कर रही है। हाल के दिनों में जिस तरह के कोमोडिटी प्राइस बढ़ रही है और इनपुट कॉस्ट भी ज्यादा हो गया है, ऐसे में हम किआ कारों की कीमतों में मामूली रूप से बढ़ोतरी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

यहां पढें अभी कितनी कीमत

बीते 5 साल में कंपनी 11 लाख से ज्यादा कारें बेच चुकी है। सबसे ज्यारा किआ सेल्टॉस 6.13 लाख यूनिट की सेल्स हुई। इसके बाद किआ सोनेट 3.95 लाख यूनिट और कैरेन्स की 1.59 लाख यूनिटक की सेल हुई है। जानकारी के अनुसार अभी किआ सेल्टॉस की एक्स शोरूम प्राइस 10.90 लाख रुपये है। वहीं, किआ सोनेट शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये में मिल रही है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts