- विज्ञापन -
Home Auto Kia Clavis-B लॉन्च की तैयारी, इसकी एक झलक देख Tata Punch और...

Kia Clavis-B लॉन्च की तैयारी, इसकी एक झलक देख Tata Punch और Maruti Brezza को भूले लोग

Kia Clavis-B में वर्टिकली पोजिशन LED हेडलाइट्स मिलेंगी, जिससे इसके लुक अन्य कारों से अलग दिखता है। यह कार 17-इंच एलॉय व्हील और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम के साथ ऑफर होगी।

Kia Clavis-B
Kia Clavis-B

Kia Clavis-B: साउथ कोरियन कंपनी किआ मोटर्स ने बेहद कम समय में इंडियन मार्केट में अपनी पहचान बना ली है। समय से डिलीवरी, बजट में कीमत और मार्केट के अनुसार लेटेस्ट ट्रेंड फॉलो करने के चलते कंपनी ने अपना अलग ही मुकाम हासिल किया है। किआ की सेल्टोस और सोनेट दबाकर बिक रही हैं। अब कंपनी अपनी नई कार Kia Clavis-B को इंडिया में लॉन्च करने वाला है। यह कार अपनी कीमत और फीचर्स में tata Punch और Maruti Brezza को चुनौती देगी।

यह कार 17-इंच एलॉय व्हील के साथ आती है

- विज्ञापन -

Kia Clavis-B में वर्टिकली पोजिशन LED हेडलाइट्स मिलेंगी, जिससे इसके लुक अन्य कारों से अलग दिखता है। यह कार 17-इंच एलॉय व्हील और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम के साथ ऑफर होगी। इसमें डुअल-टोन इंटीरियर थीम और हवादार फ्रंट सीटें दी गई हैं। कार में पैनोरमिक सनरूफ के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। यह कार छह एयरबैग के साथ मिलेगी और इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: सेडान का मजा, हैचबैक की कीमत Maruti की इस कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं फैमिली वाले

ये भी पढ़ें: सबकी बैंड बजाने आ गई Maruti की यह कार, कीमत 4 लाख और 30 की माइलेज, यहां जान लें पूरी डिटेल

1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन

हाल ही में Kia Clavis-B को इंडिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया। यह कार एलईडी टेललाइट्स और डुअल-टोन इंटीरियर थीम के साथ आती है। कार में रियर पार्किंग सेंसर और 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड दिया गया है। इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा। यह कार 2024 के अंत तक लॉन्च कर दी जाएगी। यह हाई स्पीड कार है, जिसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और हिल हिल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है।

ये भी पढ़ें: सेडान का मजा, हैचबैक की कीमत Maruti की इस कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं फैमिली वाले

ये भी पढ़ें: सबकी बैंड बजाने आ गई Maruti की यह कार, कीमत 4 लाख और 30 की माइलेज, यहां जान लें पूरी डिटेल

- विज्ञापन -
Exit mobile version