Kia EV3 Electric car: किआ मोटर्स अपनी गाड़ियों में एडवांस फीचर्स देता है। कंपनी की गाड़ियां किफायती दाम पर आती हैं। कंपनी ने हाल ही में अपनी नई कार EV3 से पर्दा उठाया है। यह एसयूवी सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार है। खास बात यह है कि यह कार महज 31 मिनट में करीब 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 600 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी।
कार में छह एयरबैग और एडवांस लेवल ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम
नई Kia EV3 को दो बैटरी पैक 58.3kWh और 81.4kWh दिए गए हैं। इसमें 12.3 इंच का क्लस्टर मिलता है। इसकी लंबाई 4,300mm, चौड़ाई 1,850mm और हाईट 1,560mm होगी। इसमें 5 इंच का AC पैनल दिया गया है। कार में छह एयरबैग और एडवांस लेवल ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा। कार में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
कार में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
Kia EV3 में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है। इसमें LED हेडलाइट्स, LED DRL, रूफ रेल और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 30 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। कार को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। कार में डुअल टोन इंटीरियर, 360 डिग्री कैमरा और क्रूज कंट्रोल का फीचर मिलेगा। यह कार एलईडी लाइट और टू व्हील ड्राइव के साथ आएगी।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद