Kia EV6: भारतीय बाजार में दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी किआ (kia) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी6 (Kia EV6) को पिछले साल जून में लॉन्च किया था। कंपनी की ये बहुत ही काम समय में ग्राहकों के बीच पॉपुलर हो गई है। किआ की ये एक क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक कार है, जो मात्र 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। किआ ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी शुरूआती कीमत 60.95 लाख रुपये है। आपको बता दें, किआ की ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार है।
शुरूआती ग्राहकों को मिलेगा ऑफर
किआ ईवी6 (Kia EV6) को बुक करने वाले शुरूआती 200 ग्राहकों को कंपनी की ओर से ऑफर मिल रहा है है, जिसके तहत ग्राहक 30 दिन के अंदर 95 प्रतिशत बायबैक पॉलिसी का लाभ के सकेंगे। इस पॉलिसी के तहत अगर ग्राहकों को कार पसंद नहीं आती है, तो वे 30 दिन के अंदर उसे रिटर्न कर सकते हैं और कंपनी उन्हें उनका 95 प्रतिशत पैसा वापस करेगी। इसके अलावा ईवी6 को खरीदने वाले ग्राहकों को 5 साल की फ्री मेंटेनेंस और 8 साल या 1.60 लाख किमी तक वारंटी दे रही है और इसके साथ ही ईवी6 की बैटरी पर भी वारंटी मिल रही है।
फीचर्स
किआ ईवी6 (Kia EV6) में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3-इंच स्क्रीन (इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए एक-एक यूनिट), एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जबकि दूसरा डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर के लिए दिया गया है। इसके अलावा इसमें एडीएएस, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम भी दिया गया है। वहीं, इसमें हाइलाइट्स में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, यूवी-कट ग्लास, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्राइव मोड्स और ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ईवी6 की खासियत
किआ ईवी6 (Kia EV6) इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसमें 77.4kWh की कैपेसिटी वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है, जो एक बार चार्ज होने पर 708 किमी की रेंज ऑफर करता है। इस ईवी को कंपनी ने दी वेरिएंट में पेश किया है और इसमें पहला वेरिएंट में आरडब्ल्यूडी वर्जन में 229 bhp और 350 Nm जेनेरट करता है और डुअल मोटर सेट-अप वाला AWD वेरिएंट 325 bhp की पावर और 605 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।