- विज्ञापन -
Home Auto Kia की आ गई दो नई कारें, एक झलक में दीवाने हुए...

Kia की आ गई दो नई कारें, एक झलक में दीवाने हुए लोग, जानें लॉन्च डेट और कीमत

Kia EV9 में 2WD और 4WD दोनों ऑप्शन में मिलेंगी। यह कार सिंगल चार्ज में 500 किमी तक की रेंज देगी।

KIA EV9
KIA EV9

Kia EV9: साउथ कोरियन कंपनी किया मोटर्स ने इंडियन मार्केट में बहुत कम समय में अपनी जगह बनाई है। कंपनी की सेल्टोस और हाल ही में लॉन्च हुई अपटेड सोनेट हाई सेल कार है। अब कंपनी अपनी नई कार EV9  और carnival का नया अपडेट वर्जन पेश करने वाली है। इसके अलावा जल्द किआ ईवी6 भी आएगी, जो जीप ग्रैंड चेरोकी और आगामी वोल्वो EX90 जैसी कार होगी।

दिसंबर 2024 से पहले होंगी लॉन्च

- विज्ञापन -

आगामी दो नए मॉडल्स में EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी और न्यू जेनरेशन कार्निवल में सभी एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। ये दोनों कारें चालू वित्त वर्ष में लॉन्च की जाएंगी। कार्निवल के आने वाले महीनों में आने की उम्मीद है, जबकि EV9 उसके कुछ समय बाद लॉन्च की जा सकती है। किआ ने दोनों कारों की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिसमें EV9 को लगभग दो महीने पहले ही सड़कों पर देखा गया था।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

500 किलोमीटर तक की रेंज

जानकारी के अनुसार ईवी कार में 2WD और 4WD दोनों ऑप्शन में मिलेंगी। यह कार सिंगल चार्ज में 500 किमी तक की रेंज देगी। जानकारी के अनुसार नई गाड़ियों में लेवल 2 एडीएएस सुइट, डुअल डिजिटल स्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सेकेंड रो के लिए इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें जैसे फीचर्स मिलेंगे। नई कार्निवल में बैक सीट पर स्क्रीन मिलेगी। कार में रियर सीट पर साइल्ड एंकर दिया जाएगा। यह कार डिजिटल कंसोल और एलईडी लाइट के साथ आएंगी।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

- विज्ञापन -
Exit mobile version