- विज्ञापन -
Home Auto KIA ने कर दी सबकी नींद खराब, बना डाली 5 सेकंड में...

KIA ने कर दी सबकी नींद खराब, बना डाली 5 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ने वाली कार, क्या आपको चाहिए

KIA EV9 कार में USB C फ़ास्ट चार्जिंग पोर्ट मिलता है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर दिया गया है। यह कार 76.1 Kwh की बैटरी पैक के साथ आती है। जो सड़क पर 370 Km की हाई रेंज देती है।

KIA EV9
KIA EV9

KIA EV9: लोगों के लगता है कि पेट्रोल कार में ही सबसे ज्याद पिकअप होती है। खासतौर पर इलेक्ट्रिक कारों को लोग कम पावर वाली समझते हैं। लेकिन साउथ कोरियन कंपनी किआ मोटरर्स ने ऐसी ईवी कार तैयार की है जो महज 5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार का नाम है KIA EV9. यह कार जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाली है। कार के इंटीरियर को बेहद आरामदायक और एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है।

कार की लंबाई 5015 mm की है

- विज्ञापन -

इस कार की लंबाई 5015 mm की है। यह बिग साइज कार है। कार में 21 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, जो कार को हाई एंड लुक देते हैं। कार की चौड़ाई 1780 mm की है और यह हाइट में 3100 mm की है। कार में LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और क्रूज कंट्रोल दिया गया है। KIA EV9 में 29.6 इंच की पैनोरमिक डिस्प्ले दी गई है। यह कार डिजिटल पैटर्न लाइटिंग ग्रिल के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: Hero ने निकाली नई तरकीब, जिन्हें टू व्हीलर चलाने में लगता है डर उनके लिए ये ऑप्शन है बेस्ट

ये भी पढ़ें: तू क्या करके मानेगी रे Maruti!,  बिक्री के दंगल में सबको किया चित, 6 लाख की इस गाड़ी की सबसे अधिक डिमांड

कार में 185 kmph की टॉप स्पीड

कार में USB C फ़ास्ट चार्जिंग पोर्ट मिलता है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर दिया गया है। यह कार 76.1 Kwh की बैटरी पैक के साथ आती है। जो सड़क पर 370 Km की हाई रेंज देती है। सड़क पर यह कार 215 hp की पावर और 349 Nm का पीक टार्क जनरेट करती है। यह हाई स्पीड कार 185 kmph की टॉप स्पीड बड़ी आसानी से निकाल लेती है। अनुमान है कि यह हाई क्लास कार जल्द ही भारत में लॉन्च होगी। बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 80 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: Hero ने निकाली नई तरकीब, जिन्हें टू व्हीलर चलाने में लगता है डर उनके लिए ये ऑप्शन है बेस्ट

ये भी पढ़ें: तू क्या करके मानेगी रे Maruti!,  बिक्री के दंगल में सबको किया चित, 6 लाख की इस गाड़ी की सबसे अधिक डिमांड

- विज्ञापन -
Exit mobile version