spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kia Sonet Aurochs: किआ ने लॉन्च किया अपनी धांसू SUV का नया एडिशन, 2 पेट्रोल व 2 डीजल इंजन से होगी लैस; जानें कीमत?

Kia Sonet Aurochs: इंडियन मार्केट में अपनी किआ मोटर्स कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट का एक बहुत ही शानदार एडिशन लॉन्च किया है जिसमें कई लेटेस्ट फीचर्स व ढेर सारी खूबियां दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने अपनी नई एसयूवी का नाम Kia Sonet Aurochs रखा है और यह पहली वाली सोनेट के मुकाबले कई ज्यादा आकर्षक लग रही है।एसयूवी को चार रंगों के साथ उपलब्ध करवाया है जिनमें ग्रैविटी रेड, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्लेशियर वाइट पर्ल और ऑरोरा ब्लैक पर्ल शामिल हैं।

जानिए कैसे हैं फीचर्स?

आपको बता दें सोनेट के एनिवर्सिरी एडिशन के चलते किआ कंपनी ने सिर्फ एक ही वेरिएंट को मार्केट में उतारा है जिसका नाम एचटीएक्स एई रखा गया है। फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कई लेटेस्ट व एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। जिनमें हॉर्टबीट एलईडी डीआरएल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्राउन ज्वैल एलईडी हैडलैंप, हॉर्टबीट एलईडी टेल लैंप, सिल्वर स्टिचिंग, डीआरएल समेत कई सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें :-कॉलेज स्टूडेंट्स को खूब पसंद आता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्ज करने पर देता है 40 किमी की रेंज

डीजल व पेट्रोल इंजन में होगी मौजूद

स्कोडा की कारें अन्य एसयूवी के मुकाबले काफी स्टाइलिश दिखाई देती है और इसका इंजन भी खासा दमदार होता है। अब कंपनी ने अपने नए मॉडल को पेश किया है तो इसके इंजन पर भी खासा फोकस किया गया है। ​मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने Kia Sonet Aurochs को दो इंजन जिनमें पेट्रोल व डीज़ल का ऑप्शन शामिल है। इस एसयूवी में स्मार्टस्ट्रीम जी1.0 टी-जीडीआई 6आई मैनुअल और स्मार्टस्ट्रीम जी1.0 टी-जीडीआई 7डीसीटी इंजन हैं।

जानिए इस एसयूवी की कितनी होगी कीमत?

मार्केट अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए किआ कंपनी ने फिलहाल अभी एक ही वैरिएंट लॉन्च किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एचटीएक्स एई वैरिएंट की कीमत 11.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts