spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kia Seltos Facelift: अगले महीने टाटा व मारुति की नींद उड़ाने आ रहा है किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट मॉडल, जानिए फीचर्स

Kia Seltos Facelift: इंडियन मार्केट में धमाल मचाने के लिए आ रही है किआ कंपनी की मिडसाइड एसयूवी किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift) का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग से पहले टेस्टिंग पर अधिक फोकस किया है और काफी लंबे समय से इसकी टेस्टिंग चल रही है। टाटा, महिंद्रा व मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एसयूवी को टक्कर देने वाली किआ का सेल्टॉस मॉडल साल 2019 से इंडिया में धूम मचा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किआ का सेल्टॉस मॉडल लॉन्च होने से लेकर अब तक तकरीबन 5 लाख से अधिक यूनिट की बिक्री कर चुका है। आइए जानते हैं किआ के नए सेल्टॉस फेसलिस्ट मॉडल की जानकारी और खूबियां।

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

किआ सेल्टोस एक्स-लाइन वेरिएंट को भी नए अपडेट के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके नए मॉडल में ग्लोबल-स्पेक मॉडल से प्रेरित डिजाइन चेंज किया जाएगा। इसके अलावा इस एसयूवी के फ्रंट फेशिया में रिवाइज्ड ग्रिल दिया जा सकता है, जिसका आकर बड़ा होगा और इसमें एक नया मेश पैटर्न दिया जा सकता है। वहीं, इसमें सिग्नेचर ‘टाइगर नोज’ डिज़ाइन और नए स्टाइल वाले एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप अब ग्रिल मिल सकते हैं।

जानिए कैसे होंगे फीचर्स?

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट एसयूवी में इंटीरियर की बात करें तो इसमें नए टेलगेट और नया ड्यूल-टोन फिनिश रियर बम्पर मिलेगा, जिसमें रिपोज़ीशन्ड रिफ्लेक्टर और एक फॉक्स स्किड प्लेट दी जाएगी। इसके अलावा इसमें नए स्टाइल वाले 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ इंटीरियर में इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट यूनिट के लिए ट्विन कनेक्टेड स्क्रीन लेआउट दिया जा सकता है। वहीं, इस एसयूवी में डैशबोर्ड लेआउट को अपडेट किया जा सकता है।

पैनोरमिक सनरूफ

अब बात करें फीचर्स की तो किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा। हालांकि इसके पुराने मॉडल में ये फीचर्स नहीं मिलता था। वहीं, इस एसयूवी में ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ ADAS फीचर्स भी मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts