2023 Kia Seltos SUV: आज के समय ज्यादातर कंपनियां अपने मौजूदा मॉडल को नए अपडेट के साथ पेश कर रही है। किआ मोटर इंडिया भी अपने पॉपुलर मॉडल किआ सेल्टोस का फेसलिफ्ट (2023 Kia Seltos SUV) मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। खबर आ रही है कि कंपनी 4 जुलाई 2023 को भारत सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करेगी। हालांकि भारत से पहले इसका फेसलिफ़्टेड मॉडल पहले ही दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी बाजारों में लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने सेल्टोस अपडेटेड मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव किये हैं, जिसमें इसके इंजन में भी नया ऑप्शन दिया गया है।
मिलेगा नया इंजन ऑप्शन
नए सेल्टोस फेसलिफ्ट में नया इंजन ऑप्शन दिया गया है, जिसमें 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 160bhp की पावर पैदा करता है। वहीं, इसके जीटी लाइन वेरिएंट में नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन (160bhp) और DCT (डुअल-क्लच ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें नया डुअल एग्जॉस्ट सेटअप भी दिया गया है और एंट्री-लेवल ट्रिम्स को मौजूदा 115bhp, 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है, जिसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन भी प्री-फेसलिफ्ट वर्जन से लिया गया है।
एडीएएस तकनीक फीचर्स
नई सेल्टोस फेसलिफ्ट के केवल जीटी लाइन ट्रिम्स में एडीएएस तकनीक मिलेगी, जिसमें ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग, हाईवे ड्राइविंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, इंटेलिजेंट स्पीड लिमिट असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल और सेफ्टी एग्जिट वार्निंग जैसे 16 फीचर्स शामिल होंगे।
मिड और हायर ट्रिम्स में मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ
नई सेल्टोस फेसलिफ्ट के मिड और हायर ट्रिम्स में पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा। इसके अलावा इसमें पहली बार डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रो का फीचर मिलने की उम्मीद है, जिसमें नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल होगा। वहीं, इस एसयूवी के हायर ट्रिम्स में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलेंगे और EV6 जैसा की-फोब, जिसमें रिमोट स्टार्ट पार्किंग असिस्ट (फॉरवर्ड और बैकवर्ड) और रिमोट स्टार्ट के लिए बटन मिलेगा।