Kia Seltos VS Mahendra XUV300: बाजार में इन दिनों कॉम्पैक्ट कारों का क्रेज है। इसी सेगमेंट में किया की सेल्टोस ने हाल ही में चार लाख यूनिट बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। वहीं, Mahendra ने अपनी धाकड़ कार XUV300 को ईवी में पेश किया है। आइए जानते हैं दोनों कार के फीचर्स और माइलेज।
Kia Seltos
कार में 20.7 kmpl तक की माइलेज निकलती है। ये कार डुअल कलर और क्रूज कंट्रोल जैसे जबरदस्त फीचर्स के साथ आती है। कार में 7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन दिया गया है। कार का बेस मॉडल 12.73 लाख में आता है। इस कार में डैशकैम और 360 डिग्री कैमरा भी मिलता है। इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन ऑफर करती है। इसमें 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। Kia Seltos 5 सीटर कार है। जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलता है।
ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना
ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?
Mahendra XUV300 EV
कार में शुरुआती 14.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगी। यह हाई स्पीड कार है, जिसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। Mahendra XUV300 EV में बिल्कुल नए बंपर, और एयर इनलेट्स मिलेंगे। इसमें दो बैटरी पैक ऑफर किए जाएंगे। कार के एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं, इसमें नई एलईडी डीआरएल सिग्नेचर और लाइट बार से जुड़े C-साइज के एलईडी टेल लैंप मिलेंगे।कार में डिजिटल डिस्प्ले दी गई हैं। नई महिंद्रा XUV300 EV में डुअल-पार्ट फ्रंट ग्रिल और नए बैज मिलेगा, जो इसे इसके पुराने मॉडल से अलग दिखाएगा। यह करीब 400 किलोमीटर की रेंज देगी। यह हाई स्पीड कार है।
ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना
ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?