spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

13 लाख में एडवांस फीचर्स और धाकड़ सेफ्टी वाली Kia की यह SUV, देती है 17 की माइलेज

Kia Seltos: हम सबको सस्ती कार चाहिए। अगर वह एसयूवी को तो क्या कहने! इस सब के अलावा उसमें हाई माइलेज तो होनी ही चाहिए। इनता ही नहीं उसमें सामान ले जाने के लिए बड़ा बूट स्पेस और डैशिंग लुक्स चाहिए। अगर आपको भी ऐसी ही कार लेनी है तो समझ जाइए आपकी तलाश खत्म हो गई। बाजार में किआ मोटस ऐसी ही एक जबरदस्त कार ऑफर करता है। हम बात कर रहे हैं Kia Seltos की।

इसमें केवल पेट्रोल और डीजल वेरिएंट, कार में सीएनजी वेरिएंट नहीं आता

किआ की इस कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। मार्केट में पहले से मौजूद Hyundai Creta और Maruti Grand Vitara से इसका कंपटीशन है। कार में पेट्रोल और डीजल वेरिंएट आते हैं। इसमें सीएनजी वेरिएंट नहीं है। बीते दिनों ही कंपनी ने अपनी नई जनरेशन सेल्टोस का लॉन्च किया है, जिसमें फ्यूचरिस्टिक लुक और जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं।

Kia Seltos में 115 PS की पावर है

नई Kia Seltos में 115 PS की पावर है। यह कार सड़क पर 17 kmpl की माइलेज देती है। यह कार शुरुआती कीमत 12.73 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। यह एसयूवी कार है, जिसमें कम्फर्टेबल राइड के लिए पांच सीट दी गई हैं। कार में छह और सात स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। कार में डुअल कलच ट्रांसमिशन है, जो इसे हाई स्पीड कार बनाता है। कार का टॉप मॉडल  23.54  लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है।

Kia Seltos में मिलता है 144 Nm का टॉर्क

Kia Seltos में 144 Nm का टॉर्क मिलता है। कार का डीजल वेरिएंट 20.7 kmpl की माइलेज देता है। इस कार में 433 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें 10.25-इंच डिस्प्ले, सनरूफ और एलईडी साउंड मूड लाइटिंग दी गई हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts