- विज्ञापन -
Home Auto Kia की इस SUV में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत...

Kia की इस SUV में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी…

Kia Seltos में सेफ्टी के लिए लेन-कीप असिस्ट का फीचर दिया गया है। कार का बेस मॉडल 12.73 लाख में आता है। इस कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन ऑफर दिया गया है।

Kia Seltos
Kia Seltos

Kia  Seltos: साउथ कोरियन कंपनी किआ मोटर्स ने इंडियन मार्केट में बेहद कम सालों में अपनी धाक जमा ली है। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी सेल्टोस बाजार में ब्रेजा और क्रेटा जैसी कारों का टक्कर देती है। इस कार में अलॉय व्हील और दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। यह कार सीएनजी में नहीं आती और पेट्रोल पर करीब 20 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज बड़ी आसानी से निकाल लेती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Kia  Seltos की।

7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन

- विज्ञापन -

यह बिग साइज कार है, जो 7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन के साथ आती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए गए हैं। कार में क्रूज कंट्रोल और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। यह पांच सीटर कार है, जो सड़क पर 20.7 kmpl तक की माइलेज निकलती है। कार में बड़ बूट स्पेस मिलता है। यह फैमिली कार आगे और पीछे सेफ्टी के लिए कुल छह एयरबैग के साथ आती है। कार में टचस्क्रीन सिस्टम इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं

सेफ्टी के लिए लेन-कीप असिस्ट का फीचर

Kia Seltos में सेफ्टी के लिए लेन-कीप असिस्ट का फीचर दिया गया है। कार का बेस मॉडल 12.73 लाख में आता है। इस कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन ऑफर दिया गया है।  यह कार 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार में 2 व्हील ड्राइव कार है। कार में रियर सीट पर एसी वेंट का भी ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

- विज्ञापन -
Exit mobile version