Kia SeltosVs Tata Nexon: बाजार में मिड सेगमेंट की एक से एक बढ़कर गाड़ियां हैं। लेकिन इस सेगमेंट में दो कारें Kia Seltos और Tata Nexon कंपनियों की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक हैं। टाटा की कार में सीएनजी और ईवी का भी ऑप्शन है। जबकि किआ केवल पेट्रोल और डीजल इंजन ऑफर कर रहा है। आइए दोनों के कंपैरिजन जानिए।
Kia Seltos
इस कार में डैशकैम और 360 डिग्री कैमरा भी मिलता है। इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन ऑफर करती है। ये कार डुअल कलर और क्रूज कंट्रोल जैसे जबरदस्त फीचर्स के साथ आती है। कार में 7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। Kia Seltos 5 सीटर कार है। जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलता है। कार में 20.7 kmpl तक की माइलेज निकलती है। कार का बेस मॉडल 12.73 लाख में आता है।
ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी
Tata Nexon
कार का व्हीलबेस 2,498mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 208mm का है। इसमें 16-इंच के एलॉय व्हील के लिए एक नया डिजाइन और एक नई एक्सेंट लाइन है। कार में सीक्वेशंनल LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) दिए हैं। कार में एयर प्यूरीफायर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर मिलता है। ये कार 32 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है। इसमें अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन दिया गया है। इसमें 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है। कार शुरुआती कीमत 9.33 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।
ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी