- विज्ञापन -
Home Auto Kia की इस सस्ती कार में रनिंग कॉस्ट है कम, लग्जरी फीचर्स...

Kia की इस सस्ती कार में रनिंग कॉस्ट है कम, लग्जरी फीचर्स और धांसू लुक

Kia Sonet 5 सीटर कार है, कार का टॉप मॉडल 19.57 लाख रुपये ऑन रोड में मिलता है। इसमें  16-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।

Kia Sonet price, Mahindra XUV300 price, cars under 10 lakhs, auto news
cars under 10 lkahs

Kia Sonet: बाजार में 5 सीटर गाड़ियों की ज्यादा डिमांड है, इसी सेगेंट में किआ मोटर्स की एक सस्ती है है Sonet. इसमें सभी लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं, यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। यह कार   9 वेरिएंट और हाई एंड फ्रंट लुक में आती है। अप्रैल 2024 में इसकी कुल 7901 यूनिट्स की सेल हुई है।

कार में पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन अवेलेबल

- विज्ञापन -

कंपनी अपनी इस स्मार्ट कार में एलईडी हेडलैंप, 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देती है। कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। इस कार में पावर्ड विंडो और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें  दी गई हैं। कार में पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह कार शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

किआ की यह कार अलग-अलग वेरिएंट में 18.4 से लेकर 24.1 KM/L तक की हाई माइलेज देती है। कार में एलईडी हेडलैंप, 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे एडवांस फीचर्स देती है। इसमें तीन इंजन ऑप्शन 1197 cc, 1493 cc और 998 cc आते  हैं। कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। Kia Sonet 5 सीटर कार है, कार का टॉप मॉडल 19.57 लाख रुपये ऑन रोड में मिलता है। इसमें  16-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

- विज्ञापन -
Exit mobile version