- विज्ञापन -
Home Auto 10 लाख से कम कीमत, 20 की माइलेज, इन SUV कारों की...

10 लाख से कम कीमत, 20 की माइलेज, इन SUV कारों की हो रही दबाकर सेल, बुकिंग करवाने से पहले आप भी जान लें डिटेल

Kia Sonet का बेस मॉडल 9.13 लाख रुपये एक्स शोरूम और टॉप मॉडल 18.26 लाख रुपये एक्स शोरूम मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग दिए गए हैं।

Kia Sonet
Kia Sonet

Kia Sonet price: इंडियन कार बाजार में सबसे ज्यादा कॉम्पैक्ट एसयूवी कार बिक रही हैं। इनमें भी 10 लाख तक के प्राइस कैप में गाड़ियों की सबसे ज्यादा डिमांड है। यह पांच सीट वाली कारें दिखने में फ्रंट से काफी बोल्ड लुक के साथ आती हैं। इनका ग्राउंड क्लीयरेंस बेहतरीन होता है, जिससे इन्हें संकरी जगहों में से चलाना आसान है। आइए आज आपको ऐसी ही दो जबरदस्त कारों Kia Sonet और Mahindra XUV300 के फीचर्स और माइलेज बताते हैं।

Kia Sonet

- विज्ञापन -

कार का बेस मॉडल 9.13 लाख रुपये एक्स शोरूम और टॉप मॉडल 18.26 लाख रुपये एक्स शोरूम मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग दिए गए हैं। कार में 16 इंच के टायर साइज मिलता है। इसमें 392 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। Kia Sonet में छह एयरबैग दिए गए हैं। यह कार 18.4 kmpl की हाई माइलेज निकाल लेती है। कार 6-स्पीड और 7-स्पीड दो ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार का बेस मॉडल 9.13 लाख रुपये एक्स शोरूम और टॉप मॉडल 18.26 लाख रुपये एक्स शोरूम मिलता है। यह कार सुपर सॉलिड 1.2-लीटर के इंजन के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: हो गई मौज! Harley ले आया अपनी नई सस्ती बाइक, यहां जानें कीमत, माइलेज और फीचर्स के बारे में फुल डिटेल

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

Mahindra XUV300

कार में 128.73 bhp की पावर जनरेट होती है। यह कार ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील के साथ आती है। कार का बेस मॉडल 9.13 लाख रुपये एक्स शोरूम और टॉप मॉडल 17.15 लाख रुपये एक्स शोरूम मिलता है। कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है, हो हादसों से बचाव में मददगार है। Mahindra XUV300 में 1497 cc का जानदार इंजन मिलता है। यह कार मैनुअल और ऑट्रोमैटिक दो ट्रांसमिशन में आती है। कंपनी अपनी इस कारम  20.1 kmpl की माइलेज निकलने का दावा करती है।

ये भी पढ़ें: हो गई मौज! Harley ले आया अपनी नई सस्ती बाइक, यहां जानें कीमत, माइलेज और फीचर्स के बारे में फुल डिटेल

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

- विज्ञापन -
Exit mobile version