spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

10 लाख से कम में मिल रहीं Kia और Mahindra की यह धाकड़ कारें, जानें शानदार फीचर्स

Kia Sonet price: इंडियन कार बाजार में 10 लाख से कम कीमत की कारें इन दिनों ज्यादा बिक रही हैं। इनमें कंपनी एसयूवी कार भी ऑप्शन दे रही हैं। नए नियम के बाद कार निर्माता कंपनी अपनी गाड़ियों में जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स देती हैं। आइए आपको आज ऐसी ही दो कारों Kia Sonet  और Mahindra XUV300 के बारे में बताते हैं।

Kia Sonet

यह कार सुपर सॉलिड 1.2-लीटर के इंजन के साथ आती है। कार में 180 kmph की टॉप स्पीड निकलती है। यह पांच सीटर कार है, जिसमें ज्यादा सामान रखने केलिए 392 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग दिए गए हैं। कार में 16 इंच के टायर साइज मिलता है। Kia Sonet में छह एयरबैग दिए गए हैं। यह कार 18.4 kmpl की हाई माइलेज निकाल लेती है। कार 6-स्पीड और 7-स्पीड दो ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार का बेस मॉडल 9.13 लाख रुपये एक्स शोरूम और टॉप मॉडल 18.26 लाख रुपये एक्स शोरूम मिलता है।

Mahindra XUV300

यह पूरी तरह डिजिटल कार है, इसमें 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है, हो हादसों से बचाव में मददगार है। Mahindra XUV300 में 1497 cc का जानदार इंजन मिलता है। यह कार मैनुअल और ऑट्रोमैटिक दो ट्रांसमिशन में आती है। कंपनी अपनी इस कारम  20.1 kmpl की माइलेज निकलने का दावा करती है। कार में बड़ी हेडलाइट और अट्रैक्टिव टेललाइट लगाई हैं। कार में 128.73 bhp की पावर जनरेट होती है। यह कार ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील के साथ आती है। कार का बेस मॉडल 9.13 लाख रुपये एक्स शोरूम और टॉप मॉडल 17.15 लाख रुपये एक्स शोरूम मिलता है।

ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts