Kia Sonet SUV with sunroof: गर्मियां हो या सर्दी अगर आपकी कार में सनरूफ हो तो उसके कई फायदे हैं। बरसात के मौसम में तो इसका मजा ही कुछ और है। इसी को देखते हुए सोनेट ने अपनी नई कार लॉन्च की है, जिसमें वह 9 लाख से कम कीमत में सनरूफ ऑफर कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने Kia Sonet SUV के नए चार वैरिएंट लॉन्च किए हैं। जो शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपये में ऑफर किए जा रहे हैं।
सनरूफ का ऑप्शन
यह कार दोनों वर्जन पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन में आती है। अब नए वैरिएंट HTE(O) और HTK(O) के बाद बाजार में इसके कुल 23 ट्रिम अवेबलल हैं नए लॉन्च किए गए HTE(O) और HTK(O) वैरिएंट अब पेट्रोल G1.2 और डीजल 1.5 CRDi VGT इंजन के साथ मिलेगा। जानकारी के अनुसार HTE(O) में मौजूदा HTE वैरिएंट की तुलना में अब सनरूफ का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, HTK(O) में मौजूदा HTK वैरिएंट की तुलना में सनरूफ, LED कनेक्टेड टेललैंप्स, और फुली ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल (FATC) का फीचर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी
कार की टॉप स्पीड 180 kmph
यह पांच सीटर कार है इसमें 16 इंच के टायर साइज मिलता है। कार में 1.2-लीटर का इंजन दिया गया है। यह कार 18.4 kmpl की हाई माइलेज निकाल लेती है। यह कार 392 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है। कार की टॉप स्पीड 180 kmph की है। यह कार अलॉय व्हील के साथ ऑफर की जा रही है। कार में सीएनजी का ऑप्शन नहीं मिलता है।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी