Kia Sonet VS Tata Tiago ev: बाजार में इन दिनों पेट्रोल और ईवी कारों के बीच लोग कंफ्यूज हैं। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बैटरी महंगी आती है, उनके चार्जिंग स्टेशनों की अभी कमी है। वहीं, पेट्रोल गाड़ियां हाई पिकअप देती हैं। आइए आपको ऐसे ही दो हाई सेल गाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनकी कीमत 8 लाख से कम है।
Kia Sonet
यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। कार में एलईडी हेडलैंप, 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे एडवांस फीचर्स देती है। कार में पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह कार शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। यह कार 9 वेरिएंट और हाई एंड फ्रंट लुक में आती है। अप्रैल 2024 में इसकी कुल 7901 यूनिट्स की सेल हुई है। Kia Sonet 5 सीटर कार है, इसमें तीन इंजन ऑप्शन 1197 cc, 1493 cc और 998 cc आते हैं।
ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक, 212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज
Tata Tiago ev
यह कार शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। Tata की यह कार स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलती है। कार की रियर सीट पर बच्चों की सुरक्षा के लिए चाइल्ड एंकरेज सिस्टम आता है। कार में 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है, जिससे यह हाई पिकअप जनरेट करती है। कार में क्रूज कंट्रोल और टच स्क्रीन इंफो टेनमेंट सिटस्म जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। Tata Tiago ईवी मैक्सिमम 315 km तक की ड्राइविंग रेंज आसानी से निकाल लेती है। इस कार में 19.2 और 24 kWh दो बैटरी पैक आते हैं।
ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक, 212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज