- विज्ञापन -
Home Auto 70 हजार में Kinetic e-Luna, अब हर घर होगा टू व्हीलर, जानें...

70 हजार में Kinetic e-Luna, अब हर घर होगा टू व्हीलर, जानें इसके शानदार फीचर्स और स्पीड

Kinetic e-Luna लॉन्च होने वाली है। यह धाड़क ई बाइक हाई स्पीड देती है। जानकारी के अनुसार इसमें 50 kmph तक की टॉप स्पीड मिलेगी।

Kinetic e-Luna launch, Kinetic e-Luna price, e bike, bike under 70000
Kinetic e-Luna

Kinetic e-Luna: मोपेड ऐसा टू व्हीलर है जिस पर दो सवारी लेकर आराम से सफर किया जा सकता है। यह खासतौर पर हैवी लोड एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए इस्तेमाल होती हैं। सस्ती होने के चलते यह हर किसी के पहुंच में हैं। अब जल्द ही बाजार में Kinetic e-Luna लॉन्च होने वाली है। यह धाड़क ई बाइक हाई स्पीड देती है। जानकारी के अनुसार इसमें 50 kmph तक की टॉप स्पीड मिलेगी। कंपनी इसे कई अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन में ऑफर कर रही है। इसमें आरामदायक राइड के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर डुअल शॉक्स सस्पेंशन दिया गया है।

पहले आने वाली Kinetic में 49 cc टू स्ट्रोक पेट्रोल इंजन मिलता था

- विज्ञापन -

पहले आने वाली Kinetic में 49 cc टू स्ट्रोक पेट्रोल इंजन मिलता था। पहली बार इसे साल 1972 में पेश किया गया था। जानकारी के अनुसर यह लो स्पीड व्हीकल है, जिसे घर के आसपास रोजमर्रा के काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अनुमान है कि इसे कंपनी 70 हजार रुपये में एक्स शोरूम में ऑफर करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी अपनी इस लूना की डिलीवरी डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: Maruti की यह कार है घरों की रानी, दादा ले और पोता बरते

सड़क पर TVS XL100 से होगी टक्कर

भी तक जो बाजार में पेट्रोल लूना है उसमें सड़क पर चलते हुए 2.2 PS की पावर और 4.2 Nm का पीक टॉर्क मिलता था। बाजार में यह TVS XL100 को टक्कर देती है। अब न्यू जनरेशन के लिए कंपनी अपनी नई लूना को ईवी में लेकर आ रही है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ड्रम ब्रेक मिलेंगे। इसमें LED इंडिकेटर  के साथ डैशिंग लुक टेल लाइट्स दी गई हैं। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: Maruti की यह कार है घरों की रानी, दादा ले और पोता बरते

- विज्ञापन -
Exit mobile version