- विज्ञापन -
Home Auto बजट है कम और टू व्हीलर है लेना तो Komaki Cat आपके...

बजट है कम और टू व्हीलर है लेना तो Komaki Cat आपके लिए रहेगा सही, 140 km की है रेंज

Komaki Cat 2.0 NXT  में फ्रंट एलईडी लाइट्स और बीएलडीसी हब मोटर दी गई है। इस धांसू व्हीकल में  पार्किंग असिस्ट के साथ ऑटो रिपेयर मिलता है।

Komaki Cat 2.0 NXT
Komaki Cat 2.0 NXT

Komaki Cat 2.0 NXT: टू व्हीलर बाजार में एक ऐसा वर्ग है जो अपने दुपहिया को काम और घर के रोजमर्रा के काम दोनों में यूज करता है। इंडिया में स्ट्रीट वेंडर्स की बड़ी संख्या है जो भारी सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए टू व्हीलर का इस्तेमाल करते हैं। अब इनके लिए एक धांसू टू व्हीलर आया है जिसका नाम है Komaki Cat 2.0 NXT. अपने नाम की तरह यह न्यू जनरेशन व्हीकल है, जिसमें हैवी सस्पेंशन पावर है जो लंबी दूरी के सफर के लिए बेस्ट है।

सिंगल चार्ज पर देगा 140 किमी तक की रेंज

- विज्ञापन -

Komaki Cat 2.0 NXT  में 42 Ah LiPO4 की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह धाकड़ बैटरी वाला स्कूटर 120 किमी से 140 किमी तक की रेंज आसानी से देता है। स्कूटर में 79 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है यह हाई स्पीड स्कूटर है। यह 350 किलोग्राम तक का वजन एक बार में बड़ी आसानी से लेकर जा सकता है। इसे पानी, टूट सड़कों और मिट्टी में चलने के लिए बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

हैवी सस्पेंशन और हाई पावर

Komaki Cat 2.0 NXT  में फ्रंट एलईडी लाइट्स और बीएलडीसी हब मोटर दी गई है। इस धांसू व्हीकल में  पार्किंग असिस्ट के साथ ऑटो रिपेयर मिलता है। इस हैवी लोड मौपेड में रिवर्स असिस्ट और डुअल डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया गया है। यह व्हीकल हाइड्रॉलिक रियर सस्पेंशन के साथ आता है, जिससे टूटी सड़कों पर ज्यादा झटके नहीं लगते हैं। यह 99000 रुपये में मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

- विज्ञापन -
Exit mobile version